1 जुलाई से वेतन वृद्धि की मंजूरी, कर्मचारी संगठनों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया

Chief Editor
2 Min Read

तखतपुर(टेकचंद कारड़ा)-प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को 1 जुलाई से वेतनवृद्धि को मंजूरी दे दी है। सीएम भूपेश वघेल ने कर्मचारी संगठनों से मुलाकात के बाद इसकी मंजूरी दे दी है।इस निर्णय का छ ग ब्याख्याता संघ ने स्वागत किया है।छ ग अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के प्रांतीय प्रचार मंत्री एवं ब्याख्याता संघ के प्रांताध्यक्ष राकेश शर्मा एवं प्रवक्ता जितेंद्र शुक्ला ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रदेश में कोरोना संकट के कारण सरकारी कर्मचारियों की वेतनवृद्धि रोकी गई थी जिसके बाद सरकारी कर्मचारी अधिकारी नाराज थे और वे सरकार के इस फैसले को विरोध कर रहे थे।CGWALL NEWS GROUP से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

लेकिन आर्थिक स्थिति में धीरे धीरे सुधार होते देख सीएम ने एक जुलाई से कर्मचारियों की वेतनवृद्धि को मंजूरी दे दी है। कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार के इस फैसले पर खुशी जाहिर की है।संघ ने कहा कि कर्मचारियों की इस संवेदनशील मुद्दे को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गंभीरता से सुना और सार्थक पहल की गत दिवस फेडरेशन के पदाधिकारियों ने मुलाकात भी किया था तब भी उन्होंने इस पर उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया था और आज पूरा कर दिये इस निर्णय का कर्मचारियों ने स्वागत किया है.

संघ के प्रांताध्यक्ष राकेश शर्मा प्रवक्ता जितेंद्र शुक्ला महामंत्री राजीव वर्मा गोवर्धन झा प्रांतीय सचिव सुरेश अवस्थी प्रहलाद नगरिया कोषाध्यक्ष टी आर वर्मा, एम सी राय, अश्वनी मिश्रा, वेद प्रकाश शुक्ला, रेखा गुल्ला, सौरभ सक्सेना, मोना हीरा धर, अरविंद कौशिक, अरविंद चंदेल, शैलेश शर्मा, रवी दुबे ,राजकुमार तिवारी, नरेंद्र राजपूत, श्याम उरांव ,जनक राम साहू ,निरंजन पांडे, शिव राम कश्यप, सुनील कश्यप सहित अन्य ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया है.

close