जुलाई से वेतन वृद्धि जोड़ने के आदेश का क्रमोन्नत मंच ने किया स्वागत,शिक्षक (एल बी) को प्रथम द्वितीय व तृतीय क्रमोन्नत की मांग की

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर।क्रमोन्नत अधिकार मंच से जुड़े विभिन्न संघठन के पदाधिकारियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के उस आदेश का स्वागत किया है एवं आभार व्यक्त किया है जिसमे पूर्व आदेशानुसार एक वेतन वृद्धि को रोकने के आदेश को निरस्त करते हुए पुनः बहाल करने के आदेश दिए है ।मंच ने उन सभी कर्मचारी फेडरेशनों के पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है जिन लोगो ने मुख्यमंत्री  से सौहाद्रपूर्ण स्थिति में बात चीत कर कर्मचारियों के आर्थिक हानि होने से राहत दिलाई है ।क्रमोन्नत अधिकार मंच के पदाधिकारी कमलेश्वर सिंह ,राजनरायन दुवेदी ,कृष्ण कुमार नवरंग ,लैलूंन भारद्वाज ,अजय उपाध्याय ,मनीष मिश्रा, इदरीश खान ,जकेश साहू ,शिव सारथी ,अजय ठाकुर ,छोटे लाल ,शांति थवाईत ,मंजूषा तिवारी ,भावना बैरागी ,सुनील गुनी एवम अन्य सैकड़ो शिक्षक (एल बी) सवर्गो ने पोस्टर एवम वीडियो के माध्यम से माननीय मुख्य मंत्री को सम्बोधित करते हुए  एक लाख 30 हजार से अधिक शिक्षक (एल बी) सवर्ग को पूर्व सेवा को जोड़कर एक ही पद में 10 वर्ष की पूर्ण तिथि से प्रथम 20 वर्ष में दुवितीय एवम 30 वर्ष में तृतीय समयमान/क्रमोन्नत वेतनमान में उच्चतर वेतनमान का वेतन बैंड एवम ग्रेड पे देने के आदेश करने की मांग निरन्तर कर रहे है ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

क्रमोन्नति अधिकार मंच से जुड़े प्रमुख पदाधिकारी  कमलेश्वर सिंह एवम राजनरायन दुवेदी ने बताया कि  प्रत्येक 10 दिवसों में रणनीति बदल बदल कर राज्य शासन को समयमान /क्रमोन्नति वेतनमान के आधार पर पुनरीक्षित वेतनमान का वेतन बैंड एवम ग्रेड पे दे की मांग करती रहेगी जब तक मांग पूरा ना हो जाये ।

ज्ञात हो कि वर्तमान सरकार ने अपनी चुनावी घोषणा में दो वर्ष की पूर्ण तिथि में सविलयन एवम क्रमोन्नति वेतनमान देकर वेतन विसंगति दूर करने का घोषणा पत्र में जिक्र किया था ।सविलयन की घोषणा तो कर दी परन्तु क्रमोन्नति देने के आदेश अब तक नही दिए है जिससे सविलयन के बाद भी वेतन विसंगति जस के तस बनी रहेगी ।

close