देश में कोरोना के 24 घंटों में सबसे ज्यादा 22,771 नए मामले, 442 लोगों की मौत

Chief Editor
2 Min Read

नई दिल्ली: तमाम प्रयासों के बावजूद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. लॉकडाउन हटाने के बाद से मामलों में और तेजी से देखेने को मिला है. शनिवार को सामने आएं आंकड़ों में एक बार फिर 24 घंटों में 20 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 22,771 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6,48,315 पहुंच गई है. यह किसी एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 442 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 18655 हो गई है. इस वायरस से ठीक होने वालों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है जोकि बढ़कर 394227 पर पहुंच गई है. इसी के साथ देश में रिकवरी रेट 60.80 फीसदी पर बनी हुई है.CGWALL NEWS के व्हाट्सएप न्यूज़ ग्रुप से जुडने यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

बढ़ते मामलों के बीच चिंता का विषय है पॉजिटिविटी का बढ़ना. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 3 जुलाई को पूरे देश में 2 लाख 42 हजार 383 टेस्ट किए गए इसी के साथ अब तक हुए टेस्टों की संख्या बढ़कर 95 लाख 40 हजार 132 हो गई है. पॉजिटिव रेट बढ़कर 9.39 फीसदी पर पहुंच गया है जोकि कल 9 फीसदी के नीचे था.  

कोरोना के नए केस के मामलों में महाराष्ट्र अब भी सबसे आगे चल रहा है. मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में 6364, तमिलनाडु में 4329, दिल्ली में 2520, तेलंगाना में 1892 और कर्नाटक में 1694 नए मामले सामने आए हैं. 

Share This Article
close