रेडी टू ईट तैयार करने वाली मशीन खराब, औचक निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर ने जताई नाराजगी, नोटिस जारी

Chief Editor
1 Min Read
surajpur,news,chhattisgarh,hindi news,cg news,दौरे ,कमिश्नर , गड़बड़ियां, तहसीलदार , जनपद लिपिक, कारण बताओ नोटिस,कलेक्टर, आश्रम,छात्रावास , स्कूलों ,अचानक निरीक्षण , पांडातराई ,हायर सेकेडरी स्कूल,पांच शिक्षक, अनुपस्थित ,छात्रावास अधीक्षक , शो कॉज नोटिस ,जारी , निर्देश,Chhattisgarh, वेतन देयक, प्रस्तुत , ट्रेजरी अफसर ,थमाया ,कारण बताओ, नोटिस,kanker,chhattisgarh,jashpur nagar,news,चार अधिकारियों , कारण बताओ, नोटिस,लोकसेवा गारंटी , कोताही, मामला,डाईट, 08 अधिकारी-कर्मचारी,गैरहाजिर,कलेक्टर, शो-कॉज नोटिस जारी,छात्रावास अधीक्षक,शो कॉज नोटिस,मतदान अधिकारियों,प्रशिक्षण,लोकसभा चुनाव,अनुपस्थित,,नोटिस जारी,chhattisgarh,गैरहाज़िर ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक,मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी कोण्डागांव,kondagaon,chhattisgarh news,hindi news

जशपुर।कलेक्टर महादेव कावरे ने महिला स्व-सहायता समूह द्वारा संचालित गाढ़ा गम्हरिया रेडी-टू-ईट वितरण केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने समूह की महिला से रेडी-टू-ईट गुणवत्ता के संबंध में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान रेडी-टू-ईट बनाने वाला मशीन खराब पाया गया। रेडी-टू-ईट  का पैकेट नहीं होने कारण सेम्पल की जांच नहीं हो पाई। जिस पर कलेक्टर ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए गाढ़ा गम्हरिया स्व-सहायता समूह को नोटिश जारी करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने कहा कि रेडी-टू-ईट गुणवत्ता पर किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं चलेगी। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी के.एस.मण्डावी, महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय शर्मा, जिला महिला बाल विकास अधिकारी विस्मिता पाटले एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप न्यूज़ ग्रुप से जुडने यहाँ क्लिक कीजिये  

close