CM भूपेश बघेल बोले-CORONA संकट नहीं होता तो शिक्षक भर्ती और संविलियन की प्रक्रिया पूरी कर लेते

Chief Editor

रायपुर।राजीव भवन में मीडिया से चर्चा मे एक ओर जहां प्रदेश की उपलब्धियां गिनाई वहीं केंद्र सरकार को आड़े हांथों भी लिया। सीएम भूपेश बघेल ने शिक्षकों की भर्ती और संविलियन प्रक्रिया पर भी जवाब दिए। सीएम ने कहा कि जो वादा किया है उसे पूरा करेंगे, अन्याय किसी का नहीं होगा।सीएम ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति के कारण प्रक्रिया रुकी है, कोरोना संकट के चलते स्कूल भी शुरू नहीं हो पाए हैं, कोरोना की समस्या नहीं होती तो शिक्षक भर्ती और संविलियन की प्रक्रिया भी पूरी कर लेते। सीएम ने आगे कहा कि जो परिस्थिति है उसे तो स्वीकार करना पड़ेगा। CGWALL NEWS के व्हाट्सएप न्यूज़ ग्रुप से जुडने यहाँ क्लिक कीजिये  

Join Our WhatsApp Group Join Now

मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश के  भाजपा सांसदों को इसको लेकर केन्द्र को पत्र लिखना चाहिए। CM बघेल ने कहा कि केन्द्र सरकार की हर गतिविधि चुनाव से जुड़ी होती है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में छूट के बाद अर्थव्यवस्था में सुधार आया है। छत्तीसगढ़ में औद्योगिक उत्पादन बढ़ा है। श्री बघेल ने कहा कि लॉकडाउन के चलते स्टील, एल्युमिनियम और अन्य औद्योगिक इकाईयां बंद हो गई थी। इस वजह से अर्थव्यवस्था को नुकसान हुआ है।

close