फसल ऋण की बदौलत जनजाति बहुल क्षेत्रों में पसरा उत्साह का ज्वार, नारायणपुर में 2152 किसानों को मिला 9 करोड़ रूपये से ज्यादा ऋण

Chief Editor
3 Min Read

नारायणपुर।प्रदेश में कृषि क्षेत्र के बहुआयामी विकास और किसानों के कल्याण की दिशा में राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे अथक प्रयासों की बदौलत छत्तीसगढ़ के किसान नई जिन्दगी का सुकून पाने लगे हैं। सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए ़ऋण से उन्हें अपनी खेती-बाड़ी में तरक्की के साथ ही खलिहानों की समृद्धि की आस जगी है। फसल ऋण की बदौलत जनजाति बहुल क्षेत्रों में उत्साह का ज्वार पसरा है। खासकर जनजाति बहुल नारायणपुर जिले के किसान सरकारी संरक्षण और मदद के मामले में अपने आपको खुशकिस्मत मान रहे हैं। किसानों का मानना है कि राज्य सरकार किसानों के साथ खड़ी है और अब किसानों के लिए सुनहरे युग का उदय नई रोशनी लेकर आया है।CGWALL NEWS व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

नारायणपुर जिले में किसानों को फसल ऋण वितरण के मामले में विभाग ने बेहतर उपलब्धियां हासिल की हैं। जिले में खरीफ फसल -2020 में ऑनलाइन फसल ऋण वितरण में सहकारी केन्द्रीय बैंक एवं अन्य बैंक ने पहल करते हुए इस मौसम चक्र में 2152 किसानों को 9 करोड़ 2 लाख 66 हजार रूपये का अल्प कालीन फसल ऋण का वितरण कर रिकार्ड कायम किया है। इसमें सहकारी केन्द्रीय बैंक से 2095 किसानांे को 6 करोड़ 62 लाख 52 हजार रूपए नकद और 2 करोड़ 4 लाख 99 हजार रूपए के खाद-बीज एवं अन्य सामग्री दी गयी है। इसी प्रकार अन्य बैंक द्वारा 157 किसानों को 35 लाख 15 हज़ार रुपए नक़द और वस्तु के रूप में दिए। खरीफ फसल के लिए यह ऋण 1 अप्रैल 2020 से 30 जून 2020 में दिए गए है। चालू वर्ष में नये किसानों को भी ऋण दिया गया है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जता रहे धरती पुत्र
किसानों का मानना है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने जिस पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ किसानों के हितों के लिए जो ऐतिहासिक निर्णय लेकर इनका सार्थक क्रियान्वयन किया है, वह छत्तीसगढ़ को कृषि विकास एवं कृषक कल्याण के क्षेत्र में अग्रणी राज्य के रूप में पहचान देगा। किसानों के सर्वागीण विकास और हितों के लिए लागू की गयी योजनाओं के लिए जिले के किसान मुख्यमंत्री श्री बघेल व राज्य शासन का आभार जता रहे हैं।

close