बिना लाईसेंस किया जा रहा था हाॅस्पिटल का संचालन,7 को नोटिस जारी

Chief Editor
2 Min Read

दुर्ग।नर्सिंग होम एक्ट 2013 के तहत बनाए गए प्रवधानों का पालन किए बिना चिकित्सालय संचालित करने वाले 7 चिकित्सालयों को नोटिस जारी कर सात दिवस के भीतर जरूरी दस्तावेजों को प्रस्तुत करने कहा गया हैं। नोटिस जारी किए गए चिकित्सालय में नंदिनी नर्सिंग होम अहिवारा, बालाजी नर्सिंग होम कुम्हारी, राजवंशी हाॅस्पिटल विनोबा नगर जुनवानी भिलाई, सिद्धी विनायक हाॅस्पिटल भिलाई-3, नवजीवन हाॅस्पिटल करहीडीह, शिवम नर्सिंग होम सुपेला मार्केट, जीवन ज्योति हाॅस्पिटल नंदिनी रोड जामुल एवं साई कृपा हाॅस्पिटल पाटन, का नाम शामिल हैैै।

Join Our WhatsApp Group Join Now

विदित हो कि छत्तीसगढ़ नर्सिंंग होम एक्ट 2013 लागू होने के बाद से इन संस्थओं के द्वारा चिकित्सालय संचालित किया जा रहा है। दस्तावेजों की कमी एवं अन्य कारणों से चिकित्सालयों को नर्सिंग होम एक्ट के तहत लाइसेंस जारी नहीं किया गया है। इसके बाद भी चिकित्सालय आज तक संचालित किया जा रहा है। बिना लाइसेंस के ओ.पी.डी., आई.पी.डी. एवं आपातकालीन सेवाएं प्रदाय की जा रही हैं। बिना लाइसेंस के अस्पताल का संचालन करना नर्सिंग 2013 का उल्लंघन है।

संस्था में किसी अप्रिय घटना निर्मित होती है तो उसकी जिम्मेदारी स्वयं संस्था संचालकों की होगी। नोटिस जारी होने के सात दिवस के भीतर चिकित्सालय से संबंधित दस्तावेजों की कमी को सुधार कर दस्तावेज प्रस्तुत करने पर नियमानुसार  कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
close