पुलिस की सख्त कार्रवाई,400 से अधिक लोगो का काटा गया चालान,शहर में हड़कंप

Chief Editor
2 Min Read
आईके ऐलसेला,पुलिस अधीक्षक,बालोद (Balod),एमएल कोटवानी ,भारतीय पुलिस सेवा (IPS),Recruitment,process,begins,police department,chhattisgarh,cg police

बिलासपुर-बिना मास्क पहने बाहर निकलने वालो पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है.पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर बनाई गई पुलिस की दो दर्जन टीम नगर के विभिन्न चौक चौराहों पर मुस्तैदी के साथ तैनात होकर जांच पड़ताल कर रही.कोरोनावायरस प्रकोप से बचने  पुलिस की लगातार समझा इसके बाद भी  लोग  अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं.खतरे को देखते हुए  पुलिस कप्तान ने 2 दर्जन से अधिक टीम का गठन कर  बिना मास्क लगाए घूमने फिरने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है.पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर दो दर्जन से अधिक थानावार टीम का गठन  किया है। पुलिस कप्तान ने बिना मास्क बाहर घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई का आदेश दिया है। पुलिस टीम लगातार लोगों को मास्क की उपयोगिता और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक कर रही है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

     बावजूद कुछ लोग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे है। खुद की सुरक्षा के साथ-साथ दूसरे की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहे है  बिना मास्क पहने बाजार व सड़को पर घूम रहे हैं। अब स्थिति की गंभीरता  से देखते हुए एसपी प्रशांत अग्रवाल ने थानावार 20 से अधिक टीम बनाई है। जो नगर के विभिन्न चौक-चौराहों और बाजारों के आसपास उपस्थित रहकर बिना मास्क पहने निकल रहे लोगों पर कार्रवाई कर रही है।साथ ही समझाइस भी दे रही है। मंगलवार की दोपहर तक 4 सौ से अधिक लोगों का टीम ने चालान भी काटा गया है। अडिशनल एसपी ओपी शर्मा ने बताया कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

close