SDM-तहसील ऑफिस पहुंचे कलेक्टर,नदारद दो कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस

Chief Editor
1 Min Read

जशपुर।कलेक्टर महादेव कावरे ने आज कुनकुरी विकास खंड के एसडीएम कार्यालय और तहसीलदार कार्यक्रम लोकसेवा केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण करके लंबित प्रकरणों की जानकारी ली उन्होंने अधिकारियों को लंबित प्रकरणों का निराकरण गंभीरता से करने के निर्देश दिए। उपस्थिति पंजी का निरीक्षण करके नियमित कार्यालय आने वालों की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार कार्यालय लिपीक अनिल सिन्हा और चैनमेन सतीश कुमार उपस्थित पंजी में हस्ताक्षर नहीं पाया गया और कार्यालय में अनुपस्थित पाए गए उनका छुट्टी का आवेदन भी कार्यालय में नहीं मिला।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने यहाँ क्लिक कीजिये 

Join Our WhatsApp Group Join Now

कलेक्टर ने दो कर्मचारियों को एसडीएम को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने लोकसेवा केंद्र के माध्यम से स्कूली बच्चों का जाति आय और निवास प्रमाण पत्र बनवाने के निर्देश दिए। साथ ही तहसील कार्यालय आने वाले महिला सुलोचना से उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ के.एस मंडावी, एसडीएम श्री रवि राही, जनपद पंचायत सीईओ श्री रघुनाथ राम और अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

close