BJP नेता व सरपंच ने कहा-खाली करवाए गांव की सरकारी जमीन, रसूखदारो ने कर लिया है कब्जा,बनाया जाए गौठान

Chief Editor

बिलासपुर-ग्राम पंचायत बेलमुंडी सरपंच के साथ जिला भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री घनश्याम कौशिक ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर सरकारी जमीन पर बेजा कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। घनश्याम कौशिक ने बताया कि ग्राम पंचायत बेलमुंडी के 300 एकड़ जमीन पर लोगों ने बिना किसी की अनुमति से बेजा कब्जा कर लिया है । बेजा कब्जाधारियो ने बलात तरीके से सरकारी जमीन घर बनाने के अलावा खेती बाड़ी तैयार कर लिया है।ब जिसके चलते आम निस्तारी प्रभावित हुई है।घनश्याम कौशिक ने जानकारी दी कि बेलमुंडी गांव में चारागाह की बहुत बड़ी समस्या है। ग्राम वासियों के बीच चाराचारागाह को लेकर आए दिन झगड़ा होता रहता है ।मारपीट की नौबत आ जाती है। चुकी इस समय सरकार गौठान योजना को लेकर बहुत सक्रिय है। ऐसी सूरत में सरकारी जमीन को खाली करवाकर गौठान का निर्माण करवाया जाए ।जिसका फायदा समस्त ग्राम वासियों को होगा। चारागाह की भी समस्या खत्म होगी।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप न्यूज़ ग्रुप से जुडने के लिए यहा क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

     सरपंच रामकुमार कौशिक ने कहा ज्यादातर शांति के साथ लोग बेजा कब्जा छोड़ने को तैयार है।लेकिन कुछ रसूखदार जमीन को नहीं छोड़ना चाहते हैं। यह जानते हुए भी कि यहां यदि गौठान का निर्माण होता है तो इसका फायदा गांव के साथ उन्हें भी होगा ।ऐसे लोगों ने सरकारी जमीन पर खेत भी तैयार कर लिया है इसलिए गांव हित में सरकारी जमीन पर बड़े बड़े खेत तैयार किये है। बेजाकब्जा हटाया जाना बहुत जरूरी है। यदि इस पर कार्यवाही नहीं की जाती है तो किसी भी दिन पत्र-पत्रिकाओं में समाचार पढ़ने को मिलेगा कि आपसी संघर्ष में किसी की मौत हो गई ।और कोई जेल चला गया है।

close