सहायक शिक्षक व शिक्षक संवर्ग के लिए विशेष अभियान..चरणबद्ध ज्ञापन देकर मांग करेंगे,टीचर्स एसोसिएशन की प्रांतीय बैठक में हुआ ये निर्णय

Chief Editor
7 Min Read

बिलासपुर।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन की तकनीकी प्रांतीय बैठक प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।उक्त बैठक मे कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।जिसमे शिक्षक मांग के निराकरण के लिए ऑनलाइन रणनीति पर चर्चा की गई।सभी पदाधिकारियो ने मांगो व संघ के प्रयास पर चर्चा करते हुए आगामी रणनीति पर सुझाव दिए।सत्र 2019 -20 का सदस्यता राशि व सूची जमा करने का निर्णय लिया गया, 15 जुलाई तक जिला इकाई एकाउंट खोल कर प्रदेश, संभाग, जिला व ब्लॉक की निर्धारित राशि व सूची पीडीएफ में प्रदेश कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक जी को जमा करेंगे। सत्र 2020 – 21 की ऑनलाइन व ऑफलाइन सदस्यता तत्काल प्रारम्भ किया जाएगा।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप न्यूज़ ग्रुप से जुडने के लिए यहा क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

इंक्रीमेंट में रोक के आदेश को वापस लेने के लिए प्रदेश ब्यापी ज्ञापन ब्लाक, जिला व प्रान्त द्वारा दिया गया है, इससे सभी जगह से मुख्यमंत्री व शासन तक पुरजोर ढंग से मांग पहुंचा, और वर्तमान स्थिति में वेतनवृद्धि निरन्तर जारी रहने का आदेश हुआ है, इसके लिए ज्ञापन देने वाले एसोसिएशन की सभी इकाई की सराहना की गई।

प्रदेश बैठक में चर्चा किया गया गया की सभी स्तर पर सक्रियता से कार्य किया जाएगा।एसोसिएशन द्वारा सामयिक विषय को भी समयानुसार उठाया गया, जिसे उचित माना गया।एसोसिएशन के सभी स्तर के पदाधिकारी एक दूसरे के सहयोग के लिए है, अतः तालमेल बनाकर, मिलजुलकर एसोसिएशन में कार्य करेंगे।

सभी स्तर के पदाधिकारी वेब न्यूज़, ट्वीटर, फेसबुक, व्हाटसअप, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम व अन्य माध्यम का जरूर उपयोग करेंगे, सोसल/इलेक्ट्रॉनिक/प्रिंट समाचार प्रकाशन पर विशेष ध्यान देकर प्रचार करेंगे।पर्यावरण संरक्षण से जोड़ते हुए 12 जुलाई को पुरानी पेंशन बहाली हेतु पौधे लगाएंगे, इसका तब तक विशेष प्रचार- प्रसार करेंगे।

1 जुलाई 2020 को 2 वर्ष पूर्ण करने वाले शिक्षक संवर्ग के संविलियन की घोषणा 3 मार्च को विधानसभा बजट में किया गया था, कोरोना संकट के कारण विलम्ब को देखते हुए एसोसिएशन द्वारा 1 जुलाई को क्रियान्वयन दीप जलाकर आदेश जारी करने की मांग की गई थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री जी ने बयान दिया, यह एसोसिएशन के दीप जलाने के प्रभावी कदम के कारण है। मुख्यमंत्री जी ने वित्तीय स्थिति बेहतर होने पर संविलियन का भरोसा दिया है, जिसके लिए इंतजार की आवश्यकता है, एसोसिएशन को भरोसा है कि शीघ्र आदेश जारी होगा, 2 वर्ष में संविलियन होने पर अतिरिक्त सेवा अवधि के लिए वेटेज की मांग जरूरी है।

प्रथम नियुक्ति तिथि के आधार पर क्रमोन्नति देने व निम्न वर्ग की सेवा को जोड़कर उच्च वर्ग में लाभ दिया गया है, अतः पूर्व सेवा अवधि को जोड़कर क्रमोन्नति का लाभ देने मांग किया जाएगा।सभी विभाग में पदोन्नति जारी है, अतः शिक्षकीय सेवा के आधार पर एल बी संवर्ग के पदोन्नति की मांग किया जाएगा, करीब 46 हजार पद रिक्त है, प्रधान पाठक प्राथ. के 22 हजार पद रिक्त है, जिसमे पदोन्नति होने से शिक्षा में गुणात्मक सुधार होगा।

व्याख्याता व शिक्षक की तुलना में सहायक शिक्षक का वेतन कम है, प्राथमिक शिक्षा को विशेष शिक्षकीय सेवा मानकर व्याख्याता व शिक्षक के वेतनमान के अंतर के अनुपात में शिक्षक व सहायक शिक्षक का अंतर हो, अतः सहायक शिक्षक के वेतनमान में सुधार की मांग किया जाएगा
व्याख्याता संवर्ग को द्वितीय श्रेणी में रखा गया है, जबकि द्वितीय श्रेणी का उच्च वेतनमान है, अतः विचारकर व्याख्याता संवर्ग हेतु द्वितीय श्रेणी के उच्च वेतनमान हेतु पक्ष रखा जाएगा।

पुरानी पेंशन बहाली हेतु जनघोषणा पत्र को आधार बनाकर NPS के स्थान पर OPS लागू करने मांग किया जाएगा।

अनुकम्पा नियुक्ति – पं/ननि संवर्ग के लंबित प्रकरण पर नियम शिथिल कर नियुक्ति देने व चतुर्थ श्रेणी में अनुकम्पा नियुक्ति तथा एल बी संवर्ग के 10% कोटा को शिथिल कर सहायक शिक्षक, विज्ञान सहायक शिक्षक व लिपिक के पद पर 90 दिन के भीतर अनुकम्पा नियुक्ति देने की मांग किया जाएगा।

जनवरी 2019 से लंबित महंगाई भत्ता का मांग किया जाएगा।स्थानीय विषय को लेकर जिला व ब्लॉक में ज्ञापन दिया जाएगा।तकनीकी माध्यम का उपयोग कर संभाग, जिला व ब्लॉक में बैठक आयोजित किया जाएगा।

मुख्य विषय सम्पूर्ण संविलियन, क्रमोन्नति, पदोन्नति, वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन, अनुकम्पा नियुक्ति, लंबित डीए के विषय मे तकनीकी, सोशल मीडिया व ज्ञापन आदि का कार्यक्रम घोषित गया –

प्रदेश – 23/24 जुलाई 2020
संभाग- 30/31 जुलाई 2020
जिला – 07/08/10 अगस्त 2020
ब्लॉक – 17/18/19/20 अगस्त 2020

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, प्रदेश सचिव सचिव मनोज सनाढ्य, प्रदेश कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक, प्रदेश पदाधिकारी शोभा सिंह देव, अंजुम शेख, संजय उपाध्याय, रंजय सिंह, पूर्णानंद मिश्रा, गुरुदेव राठौर, ऋषिकेश उपाध्याय, प्रदीप साहू, शैलेन्द्र यदु, चंद्रकांत ठाकुर, गणेश सिंह, उमेश रावत, बाबूलाल लाडे, गंगेश्वर सिंह उईके, ऋषिकेश उपध्य्याय, रायपुर जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनकला, बिलासपुर जिला अध्यक्ष संतोष सिंह, कबीरधाम जिला अध्यक्ष रमेश चंद्रवंशी, बालोद जिला अध्यक्ष दिलीप साहू, कोंडागांव जिला अध्यक्ष ऋषि देव सिंह, बस्तर जिला अध्यक्ष राजेश गुप्ता, महासमुंद जिला अध्यक्ष नारायण चौधरी, धमतरी जिला अध्यक्ष भूषण चंद्राकर, कोरिया जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, रायगढ़ जिला अध्यक्ष नेतराम साहू, राजनांदगांव जिला अध्यक्ष गोपीराम वर्मा, कांकेर जिला अध्यक्ष स्वदेश शुक्ला, बलरामपुर जिला अध्यक्ष पवन सिंह, सुकमा जिला अध्यक्ष आशीषराम, मुंगेली जिला अध्यक्ष बलराज सिंह, सूरजपुर जिला अध्यक्ष भूपेश सिंह, पेंड्रा जिला अध्यक्ष मुकेश कोरी,प्रांतीय महिला प्रकोष्ट से श्रीमती सुषमा पाण्डेय, श्रीमती आशा पाण्डेय, श्रीमती कमलादपि गबेल, सचिवती नाग, चन्द्रिका सोनी, मंजू पुरसेठ, कमला शर्मा, नीलम सिंह, उषा साहू, अर्चना शर्मा, हेमलता शर्मा, गायत्री ठाकुर, बी यदु, वंदना उपाध्याय आदि शामिल हुए।

close