कोरोना निगरानी समिति के गठन संबंंधी नोटिस फर्जी: गृह मंत्रालय ने किया स्पष्ट

Chief Editor
1 Min Read

नईदिल्ली।गृह मंत्रालय ने कहा है कि कोराेना महामारी के मद्देनजर उसके द्वारा जारी की गयी विभिन्न मानक संचालन प्रक्रियाओं के क्रियान्वयन के लिए निगरानी समिति गठित किये जाने संबंधी नोटिस फर्जी है और इस तरह की कोई समिति गठित नहीं की गयी है।मंत्रालय ने टि्वट कर पिछले कुछ दिनों से वायरल हो रहे इस नोटिस की फोटो भी डाली है और इसे फर्जी करार दिया है। टि्वट में कहा गया है, “ कोविड 19 महामारी निगरानी समिति के गठन का दावा करने वाला यह नोटिस फर्जी है। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने इस तरह की कोई समिति गठित नहीं की है। फेक न्यूज और अफवाहों से सावधान रहें। ”

Join Our WhatsApp Group Join Now

ट्वीट के साथ पोस्ट किये गये 12 जून के फर्जी नोटिस में कहा गया है कि मानक संचालन प्रक्रियाओं और उनसे जुडे मुद्दों के समाधान के लिए एक निगरानी समिति समिति गठित की गयी है। समिति में शामिल 15 सदस्यों के नाम भी इसमें दिये गये हैं।

close