पैसा डबल होने के झांसे में आकर आरक्षक ने गंवाए अस्सी हजार से अधिक,धोखाधड़ी का मामला आया सामने

Chief Editor
1 Min Read

कांकेर।पुलिस विभाग में पदस्थ एक जवान के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जवान से पैसा करने का झांसा देकर कुल चौरासी हजार से अधिक ऐंठ लिए गए। ठगी का अंदेशा होने पर जवान ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी महेंद्र कुमार सिन्हा पिता गिरधारी लाल सीमा 32 वर्ष निवासी उन्कारी चारामा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उसके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा 6 जून को फोन किया गया।जिसमें पैसा डबल करने की बात कही। जिस के झांसे में आकर अज्ञात आरोपी के खाते में पैसा डालने कहा गया।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

जिसके उपरांत प्रार्थी ने थोड़ी-थोड़ी रकम जमा करते करते कुल 84 हजार से अधिक पैसे जमा कर दिए।ठगी का शक होने पर पहुंचा।लेकिन डाले गए खाते से पैसे निकाल लिए गए थे। जिसके बाद जवान थाना पहुंच मामले की शिकायत दर्ज कराई है। वहीं पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

close