बस्तर में सीआरपीएफ में छः जवान मिले पॉजिटिव,कुछ दिन पहले ही लौटे थे छुट्टी से

Chief Editor
2 Min Read

जगदलपुर।शनिवार को बस्तर जिले के आड़ावाल क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह 6 सीआरपीएफ जवानों की पीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद सभी को जीएमसी डिमरापाल के कोविड-19 वार्ड में शिफ्ट किया गया है। क्वॉरेंटाइन सेंटर और आसपास के इलाके को सैनिटाइज करने के साथ ही यहां रह रहे दूसरे जवानों और प्रवासी श्रमिकों के सैंपल एकत्रित किए जा रहे हैं।एहतियातन सेंटर को सील कर दिया गया है और इसके 3 किलोमीटर दायरे में आने वाले क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। प्रशासन यहां जरूरी इंतजाम करने में जुट गया है।इसके साथ ही बस्तर में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 58 तक पहुंच गई है।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

कलेक्टर रजत बंसल ने बताया कि संक्रमित मिले से भी जवान सीआरपीएफ 204 बटालियन के हैं और कुछ दिन पहले ही छुट्टी से वापस लौटे हैं।नियम के तहत सभी जवानों को आधा वालों के कारण टाइम सेंटर में रखा गया था। संदिग्ध मानते हुए सभी जवानों का स्वाप सैंपल इकट्ठा कर जांच के लिए जीएमसी लैब में भेजा गया था। जहां से रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी को कोविड वार्ड में शिफ्ट करने की प्रक्रिया पूरी की गई।

close