पुरानी पेंशन बहाली के लिए चलाया गया वृक्षारोपण अभियान

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर।पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने के लिए विभिन्न स्लोगन के माध्यम से सरकार तक अपनी बात पहुंचाने अनोखा अभियान.जिसमें पर्यावरण की सुरक्षा के साथ साथ कर्मचारियों की भविष्य की सुरक्षा भी शामिल है.संकल्प लिया गया कि जैसे वृक्ष हमारी भविष्य के लिए जरूरी है.वैसे ही पुरानी पेंशन भी बुढ़ापे के लिए जरूरी है.अरपा की स्वच्छता और सफाई और वृक्षारोपण का संकल्प सभी साथियों ने लिया एक पेड़ पुरानी पेंशन के नाम विभिन्न नारे लगाए गये.सुरक्षित भविष्य को अपनाएं संकल्प वृक्ष OPS लगाएं. CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

“हमारा मिशन – पुरानी पेंशन एक नेशन – पुरानी पेंशन
NPS योजना के जगह पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने की मांग को लेकर राष्ट्र व्यापी पेड़ लगाओ,पर्यावरण बचाओ अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बिलासपुर ने आज वृक्षारोपण अभियान चलाया सभी NPS कर्मचारी व शिक्षक साथियों से अपील भी की गई है कि आज 12 जुलाई 2020,रविवार को अपने घर के गमला,अपने स्कूल, कार्यालय,कृषि भूमि,चारागाह,मैदान, नदी,नाला,रेलवे लाइन के किनारे में पौधा अवश्य लगाएं,साथ ही पौधा लगाते हुए अपना सेल्फी / फ़ोटो लेकर उसे सोशल मीडिया (व्हाट्सएप, फेस बुक,ट्विटर,टेलीग्राम,इंस्टाग्राम, आदि),प्रिंट मीडिया,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से साझा करते हुए प्रचार प्रसार कर प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी से पुरानी पेंशन की मांग करें ।

इस अवसर पर प्रांतीय संयोजक संजय शर्मा, प्रांतीय सचिव मनोज सनाड्य, प्रांतीय प्रचार सचिव गंगेश्वर उईके, जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, जिला सचिव जय कौशिक, जिला संयोजक करीम खान,मोनीष कौशिक, नर्मदा गढे़वाल, निर्मल कौशिक,आलोक पाण्डेय,रामेश्वर गुप्ता, आदित्य पाण्डेय,आशीष गुप्ता, देवव्रत मिश्रा, साधेलाल पटेल, विनय गुप्ता,सत्यवान विश्वकर्मा,राजेश मिश्रा,चन्द्ररेखा शर्मा, अनामिका सनाड्य, पूर्णिमा सिंह, ज्योति लकड़ा,कमलनारायण गौरहा,गौरीशंकर चन्द्राकर, उमाशंकर चन्द्राकर ,रवीन्द्र शर्मा सहित अरपा अर्पण महाभियान के सदस्य उपस्थित रहे

Share This Article
close