विशेष लोक अदालत के माध्यम से अब प्रकरणों का होगा निराकरण

Chief Editor

रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी)-कोविड-19 के संकट काल में पक्षकारों को राहत देने आज विशेष E- लोक अदालत का आयोजन किया गया है। विशेष लोक अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिक समझौता योग्य मामलों का निराकरण कर पक्षकारों को राहत प्रदान कि जाएगी। छत्तीसगढ़ देश का ऐसा पहला राज्य है,जहां 11 जुलाई को विशेष E-लोक अदालत का आयोजन किया गया है। इस विशेष लोक अदालत में समझौते योग्य मामलों के पक्षकारों से पहले ही सहमति पत्र प्राप्त कर लिया गया है। पक्षकार कोर्ट के जरिए उपलब्ध कराई गई लिंक के माध्यम से सीधे कोर्ट से जुड़ेंगे। मामलों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई होगी। एडीजे ऋषि कुमार बर्मन,एडीजे शैलेष अच्युत पटवर्धन,सीजीएम अजय कुमार खाखा,जिला अधिवक्ता संघ रामानुजगंज के अध्यक्ष आर.के.पटेल,सचिव राकेश कुमार पाण्डेय तथा अन्य न्यायालय कर्मचारीगण उपस्थित रहे। CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now
close