पुरानी पेंशन बहाली हेतु संयुक्त मोर्चा के आह्नवान पर वृक्षारोपण,पुरानी पेंशन योजनाबहाली की उठी मांग

Chief Editor
1 Min Read

चारामा-छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन चारामा जिला- कांकेर द्वारा थाना परिसर चारामा में वृक्षारोपण रविवार को समस्त कर्मचारियों का राष्ट्रव्यापी मॉग ‘एक नेशन’ ‘एक पेंशन’ ‘‘हमारा मिशन -मिले पुराना पेंशन’’ के समर्थन में वृक्षारोपण किया गया.छ.ग. शासन एवम भारत सरकार के समक्ष अपनी मांगो को बुलंद करते हुए आने वाले भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए ओ.पी.एस. संकल्प वृक्ष एक पेड़ पुरानी पेंशन के योजना के नाम पर चारामा विकासखण्ड के पदाधिकारियों के द्वारा फलदार एवं छायादार पेड़ थाना परिसर चारामा में लगाया .इस आयोजन को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया.एवं माँग की गयी कि नवीन पेंशन योजना को तत्काल बंद कर पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जावे.CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के वृक्षारोपण कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष स्वदेश शुक्ला,जिला पदाधिकारी राजेन्द्र खुड़श्याम,पुरुषोत्तम सोनवंशी,ब्लाक अध्यक्ष मनीष तिवारी,ब्लाक सचिव बोधन साहू,ब्लाक संयोजक पुरुषोत्तम मेश्राम,उपाध्यक्ष चिंतामणी यादव,पवन जैन, कोषाध्यक्ष नीलू रजक ,सहसचिव हरिराम सौंदर्य, मिडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता मिथलेशकर शर्मा, प्रचार प्रसार मंत्री शिव सिन्हा,नगरीय निकाय अध्यक्ष गोपी किरी, बसन्त लांजेवार,अमित सक्सेना, योगेन्द्र चन्द्राकर ,पवन जैन,एवं थाना के पुलिस जवान उपस्थित रहे ।

close