निगम मंडलों की घोषणा आज या कल मे,PCC चीफ मोहन मरकाम ने दिये संकेत

Chief Editor
2 Min Read

रायपुर।निगम मंडलों के अध्यक्षों की घोषणा को लेकर मंगलवार को PCC चीफ मोहन मरकाम(Mohan Markam) ने कहा कि निगम मंडलों की स्वीकृति हाईकमान और राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी(Sonia Gandhi) के द्वारा कर दी गई है. कल संसदीय सचिवों की घोषणा हुई है. आज या कल निगम मंडलों के नामों की भी घोषणा हो जाएगी.मोहन मरकाम(Mohan Markam) ने कहा कि मुख्यमंत्री(Chief Minister), मंत्री मंडल(Cabinet Member)) के सदस्य और सभी वरिष्ठ नेताओं से नामों पर चर्चा हुई है. उन्हीं नामों पर हाईकमान के द्वारा विस्तार से चर्चा हुई है और हाईकमान से स्वीकृति मिल गई है. पहला लिस्ट जो पार्टी के बड़े चेहरे थे, जो पार्टी के संघर्ष के दिनों में हमेशा पार्टी का साथ दिए हैं. वैसे चेहरे को प्रथम लिस्ट में मौका दिया है. दूसरे लिस्ट में क्षेत्रीय संतुलन और  जाति संतुलन को ध्यान में रखा गया है. कुछ विधायकों को भी निगम मंडलों में मौका दिया गया है, ताकि पार्टी मजबूती से काम करे.CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 14 जुलाई को शाम 4 बजे अपने रायपुर निवास कार्यालय में आयोजित समारोह में 15 संसदीय सचिवों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।शपथ लेने वाले संसदीय सचिवों में द्वारिकाधीश यादव, विनोद सेवनलाल चंद्राकर, चन्द्रदेव राय, शकुन्तला साहू, विकास उपाध्याय, अंबिका सिंहदेव, चिंतामणी महाराज, यू.डी. मिंज, पारसनाथ राजवाड़े, इंदरशाह मण्डावी, कुंवरसिंह निषाद, गुरूदयाल सिंह बंजारे, डाॅ. रश्मि आशीष सिंह, शिशुपाल सोरी और रेखचंद जैन शामिल है।

close