संविलियन के निर्णय का स्वागत,01 जुलाई से संविलियन किए जाने पर हो पुनर्विचार-संयुक्त शिक्षक संघ

Chief Editor
1 Min Read
Merger , Shikshakarmis,merged,list ,Assistant Teacher LB,नए साल ,संविलियन ,शिक्षक,पंचायत,संवर्ग , संविलियन प्रक्रिया , CEO , पत्र,कारवाई

रायपुर।14 जुलाई को छत्तीसगढ़ सरकार की कैबिनेट में महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया की 02 वर्ष की सेवा पूर्ण करने शिक्षाकर्मीयो का संविलियन 01 नवंबर 2020 को किया जाएगा। इस निर्णय के अमल होते ही शिक्षाकर्मियो का संपूर्ण संविलियन हो जाएगा। संयुक्त शिक्षक संघ ने सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया हैं। प्रांताध्यक्ष केदार जैन ने कहा कि इससे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा विधानसभा में बजट सत्र के दौरान 01 जुलाई 2020 से शिक्षाकर्मियों के संविलियन की घोषणा किया गया था। जिसका शिक्षकर्मी बॉट जोह रहे थे।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

पूर्व में जारी व वर्तमान में प्रभावशाली आदेशानुसार 01 जुलाई 2020 को 08 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले शिक्षाकर्मियों का संविलियन इस निर्णय से रुक जाएगा। जो एक बड़ा नुकसान होगा। काँग्रेस सरकार की नीति किसी को नुकसान पहुचाना नही रह हैं। इसके आधार पर प्रांताध्यक्ष केदार जैन ने मुख्यमंत्री भपेश बघेल से निर्णय पर पुनर्विचार करते हुए विधानसभा में किए गए घोषणा अनुसार 01 जुलाई 2020 से 02 वर्ष पूर्ण करने वाले शिक्षाकर्मियों के संविलियन का मांग किया है।

Share This Article
close