छात्र अभिषेक को सीबीएसई बोर्ड में मिली सफलता,परिजनों सहित इष्ट हर्ष

Chief Editor
3 Min Read

रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी)केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड के बारहवीं का परीक्षा परिणाम के घोषणा के बाद जिले के जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर के ग्रामपंचयत भाला निवासी मेधावी छात्र अभिषेक द्विवेदी को 95 प्रतिशत अंको से उतीर्ण कि खबर लगते ही सगे संबंधियों एवं इष्ट मित्रों में खुश की लहर छा गई। छात्र अभिषेक द्विवेदी सूरजपुर जिले के बसदेई जवाहर नवोदय विद्यालय में अध्ययन रत हैं। कक्षा दसवीं में भी 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर गौरवान्वित कर चुका है। छात्र अभिषेक द्विवेदी के सफलता के पीछे रिटायर शिक्षक उनके दादा उदय प्रताप दिवेदी एवं पिता रिसीव द्विवेदी भी पेशे से शिक्षक हैं। अपने इस होनहार छात्र के सफलता पर परिजनों ने खुशी जाहिर करते हुए उसका मुंह मीठा कराया। सगे संबंधी एवं इष्ट मित्रों के द्वारा बधाई देने के लिए तांता लगा रहा। पिता ने अपने पुत्र पर गर्व करते हुए कहा कि मुझे पहले से ही विश्वास था कि अच्छा अंक प्राप्त कर परिवार सहित अपनी ग्राम का नाम रोशन करेगा। हमारी शुभकामनाएं सदा इसके साथ रहेगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सकुरा साइंस कार्यक्रम में गया था जपान

छात्र अभिषेक द्विवेदी मई 2018 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वरा आयोजित परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में शामिल होने वाला विद्यालय का ईकलौता छात्र था,जो चयन होकर दिल्ली गया था और प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में सामिल हुआ । वहीं सन 2019 में सकुरा साइंस कार्यक्रम मे भाग लेने भारत सरकार द्वारा चयन होकर जापान भी जा चुका है। सकुरा साइंस कार्यक्रम में शामिल होने जपान जाने वाला छत्तीसगढ़ से एक मात्र छात्र जापान जाने से पहले सुरजपुर जिले के तत्कालीन कलेक्टर दीपक सोनी ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया था।

कलेक्टर बनने की चाह रखता हैं अभिषेक

छात्र अभिषेक कुमार द्विवेदी ने कहा कि मेरे उपर दादा दादी एवं माता पिता चाचा चाची एवं बुआ का आशीर्वाद है,सबसे ज्यादा हमारे गुरुजनों का आशीर्वाद है वे हमे बहुत प्यार करते हैं। मै कलेक्टर बनकर देश की सेवा करना चाहता हूँ। मुझे पूरा विश्वास है कि एक दिन मेरा सपना अवश्य साकार होगा। इसके लिये मैं पूरे लगन के साथ परिश्रम कर रहा हूँ।

close