संकल्प में कक्षा 11 वीं हिन्दी माध्यम में प्रवेश के लिए आवेदन 25 जुलाई तक

Chief Editor
2 Min Read

जशपुरनगर-जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा जिला खनिज न्यास निधि मद से संचालित संकल्प शिक्षण संस्थान में कक्षा 11 वीं में हिन्दी माध्यम  की 30 सीटों में प्रवेश हेतु  आवेदन पत्र  जमा करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई 2020 निर्धारित की गई है।
इस बारे में जानकारी देते हुए संस्था के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि नवीन शैक्षणिक सत्र में संकल्प शिक्षण संस्थान में  कक्षा 11 वीं में  15 छात्र एवं 15 छात्राओं को प्रवेश दिया जायेगा। संकल्प शिक्षण संस्थान में कक्षा 11 वीं में प्रवेश लेने वाले सभी विद्यार्थियों को आईआईटी, नीट परीक्षा की तैयारी करायी जाती है। प्रवेशित सभी छात्र-छात्राओं को निःशुल्क आवास, भोजन,गणवेश एवं अन्य शैक्षणिक सामग्री प्रदाय किया जाता है।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

संकल्प में कक्षा 11 वीं में प्रवेश हेतु आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई  निर्धारित की गई है। प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन एवं ऑफलाईन संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में आवेदन पत्र जमा कर सकते है। आवेदक को कक्षा 10 वीं न्युनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण होना आवश्यक होगा। आवेदक अपने आवेदन के साथ कक्षा 10 वीं की अंकसूची, निवास, फोटो, जाति प्रमाण पत्र, की फोटो प्रति लगानी होगी।  

आवेदन पत्र जमा होने उपरांत कक्षा 10 में परीक्षा मे प्राप्तांक के आधार पर प्रवीण्य सूची के तैयार कर  चयन सूची जारी की जायेगी। चयन प्रक्रिया में जिले के आरक्षण रोस्टर का पालन किया जायेगा। आवेदन पत्र जशपुर जिले के वेबसाईट एवं यशस्वी जशपुर के वेबपोर्टल से प्राप्त कर सकते हैं एवं लिंक के  माध्यम से  ळववहसम क्वब  में आवेदन ऑनलाइन भर सकते है।

close