कमिश्नर के निर्देश पर एसई निकलें निरीक्षण करने,दी चेतावनी,फिलिंग मलबा निकालने के निर्देश

Chief Editor
1 Min Read

बिलासपुर-अमृत मिशन योजना के तहत चल रहें कार्यों का आज अधीक्षण अभियंता जीएस ताम्रकार ने निरीक्षण किया। कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय के निर्देश पर हेमूनगर समेत अन्य जगहों पर निरीक्षण करने गए अधीक्षण अभियंता ताम्रकार ने ठेका कंपनी समेत निगम अधिकारियों को भी मलबे से फिलिंग करने पर नाराज़गी जताते हुए उसे निकालकर रेत से फिलिंग करने के निर्देश दिए।साथ अधीक्षण अभियंता ने चेतावनी देते हुए कहा की इस प्रकार के कार्यों की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा श्री ताम्रकार ने कार्यों को गुणवत्तापूर्ण करते हुए तेजी लाने के निर्देश दिए है।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने यहाँ क्लिक कीजिये

साथ ही ठेका कंपनी और अधिकारियों को कार्यों के दौरान जनता को तकलीफ़ ना हो, इसका विशेष ख्याल रखने के निर्देश भी दिए। अधीक्षण अभियंता श्री जीएस ताम्रकार ने बताया की निरीक्षण के पश्चात पूरा विवरण कमिश्नर श्री प्रभाकर पाण्डेय को दे दिया गया है,कार्यों में तेजी लायी जाएगी साथ ही आमजन की सुविधाओं का भी ध्यान रखा जाएगा।

close