जांजगीर जिले में खुलेगा स्कूल, बिलासपुर जिले में नही – यह कैसा विरोधाभास,टीचर्स एसोसिएशन ने की आपत्ति,जांजगीर डीईओ के आदेश में राज्य शासन के संदर्भ का हवाला नही

Chief Editor
2 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी, जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह, जिलासचिव बोधीराम साहू, जिला संयोजक विजय प्रधान, जिला संयोजक आशीष सिंह, मनीष शर्मा, जिला उपाध्यक्ष राजकिशोर धिरहि, माखन राठौर, जिला प्रवक्ता आशीष मिश्रा, जिला महासचिव उमेश दुबे, ब्लाक अध्यक्ष विनोद चौबे, नरेश गुरुद्वान, उमेश तेम्बुलकर, पुरन देवांगन, किशोर सिंह, ने कहा है कि बिलासपुर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा घर से ही वर्चुवल क्लास लेने का 15 जुलाई को आदेश जारी किया गया है, जबकि जांजगीर जिलाशिक्षा अधिकारी द्वारा स्कूल जाकर वर्चुवल क्लास लेने का आदेश 16 जुलाई को जारी किया गया है।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये और रहे देश प्रदेश की खबरों से अपडेट

Join Our WhatsApp Group Join Now

टीचर्स एसोसिएशन ने कहा है कि दोनों जिले के आदेश में विरोधाभास स्पष्ट परिलक्षित हो रहा है।टीचर्स एसोसिएशन ने जांजगीर डीईओ से मांग किया है कि बिलासपुर डीईओ की तरह घर से ही वर्चुवल क्लास लेने का आदेश जारी किया जावे।जांजगीर जिलाशिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश में शासन के निर्देश का सन्दर्भ नही दिया गया है, जिससे स्पस्ट है कि राज्य शासन का स्कूल में जाकर वर्चुवल क्लास लेने का कोई निर्देश नही है।जब शासन का निर्देश रहता तो सभी जिलों में स्कूल से वर्चुवल क्लास का फरमान जारी होता, केवल जांजगीर डीईओ द्वारा जारी आदेश समझ से परे है।

ज्ञात हो कि कोरोना महामारी के चलते शासन के आदेशानुसार घर से ही वर्चुवल ऑनलाइन क्लास शिक्षकों द्वारा लिया जा रहा है, इसी बीच जांजगीर जिलाशिक्षा अधिकारी द्वारा स्कूल जाकर क्लास लेने के आदेश का शिक्षकों ने कड़ा विरोध किया है।

close