संविदा भर्ती में पारदर्शिता व आरक्षण नियम के पालन की मांग,गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

Chief Editor
3 Min Read

मुंगेली।गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन ने उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय  में संविदा भर्ती में एकरूपता, पारदर्शिता, व आरक्षण नियम के पालन की मांग को लेकर  17 जुलाई को  मुख्यमंत्री , स्कूल शिक्षा मंत्री , प्रमुख शिक्षा सचिव  के नाम का ज्ञापन प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय में जिला कलेक्टर को सौंपा।जानकारी देते हुए एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष कृष्णकुमार नवरंग ने बताया कि 27 जिला में स्थापित 40 अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय  में प्रति विद्यालय  56 स्टाफ में  ब्याख्याता ,शिक्षक व कर्मचारियों की भर्ती हो रही है राज्य में  लगभग 2200 पदों की भर्ती के लिए प्रति विद्यालय में प्रत्येक जिला से विज्ञापन जारी किया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रत्येक जिला सामान्य प्रशासन छ ग शासन के ,संविदा भर्ती नियम 2012, के विपरीत अपने हिसाब से विज्ञापन जारी किया ,विज्ञापन जिला स्तर जारी हुआ और आरक्षण राज्य स्तर का दिया गया जबकि सामान्य प्रशासन विभाग छ ग शासन ने लोक सेवा भर्ती नियम में अनु जाति, जनजाति ,के आबादी के आधार पर जिला,संभाग ,राज्य स्तर पर भर्ती हेतु अलग अलग आरक्षण रोस्टर बनाई है ।

संघ के प्रांतीय सचिव राधेश्याम टंडन ,व प्रदेश उपाध्यक्ष भोलाराम मरकाम ने बताया कि कुछ जिला संघ की आपत्ति के बाद शिक्षा के अधिकार कानून अनुसार शिक्षक भर्ती में शिक्षक पात्रता परीक्षा TET उत्तीर्ण को शामिल किया वही कई जिला अभी भी TET से मुक्त अभ्यर्थियों को नियम विपरीत अवसर दिया है ।

प्रदेश महामंत्री रामकुमार ठाकुर ,प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र जांगड़े ने आपत्ति दर्ज कराई की ब्याख्याता का पद राजपत्रित अधिकारी का पद है और स्कूल शिक्षा विभाग के नियम अनुसार लोक शिक्षण संचालनालय को भर्ती का अधिकार है । ।इस तरह राज्य के प्रत्येक जिला के विज्ञापन में एकरूपता की कमी है इसलिये गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन ने जिला स्तर पर भर्ती के बजाय राज्य स्तर पर संविदा के बाजय नियमित शिक्षकों/कर्मचारियों की भर्ती की जाय भर्ती में आरक्षण व भर्ती तथा शिक्षा के अधिकार कानून का पालन हो 

ज्ञापन देने वाले में जिला के अध्यक्ष में  बिलासपुर से बसंत जांगड़े ,मुंगेली से संतोष कुमार सोनकर ,कबीरधाम से पारस अंचल ,दिनेश बर्वे ,कोसरे बेमेतरा खेमसिंग बारले ,चेतन चतुर्वेदी, रायपुर अवन बंजारे ,जांजगीर कुंदन रत्नाकर ,रायगढ़ दिनेस घृतलहरे ,महगुदास भारद्वाज ,महासमुंद लखु ढ़िढ़ि ,बलरामपुर जितेंद्र एक्का ,उत्तर महानंद ,धमतरी भाव सिंग डहरे आनंद बंजारे बस्तर एम के राणा ,नारायणपुर मेहतुरु राम कुरेटी, जैत दुग्गा बीजापुर सुशील एल्मा ,कोंडागांव सूदन कोर्राम, कोरिया ईश्वरी लहरे ,सूरजपुर निरंजन एक्का,पेंड्रा मरवाही राजेश ध्रुव ,बलौदा बाजार नेतराम रात्रे  बालोद राजेश चतुर्वेदी, कांकेर सरादु मंडावी ,सोनवानी  सामिल रहे।

close