मुंगेली को 45 करोड़ का तोहफा.. जिले में बनेंगी 5 प्रमुख सड़क..सांसद ने जमकर लगाई अधिकारियों की क्लास

BHASKAR MISHRA
4 Min Read
मुंगेली—सांसद अरुण साव ने मंगलवार को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजनांतर्गत् सड़क निर्माण के पहले आम जनता के साथ पूजा पाठ किया। मुंगेली ब्लाॅक के ग्राम रामगढ़ में 20 करोड़ 24 लाख रुपए लागत की 2 सड़कों और लोरमी ब्लाॅक के ग्राम लालपुर में 24 करोड़ 97 लाख रुपए लागत की 3 सड़कों का भूमिपूजन किया। 
 
               सांसद अरण साव ने ग्राम पंचायत रामगढ़ में बिलासपुर-मुंगेली मुख्य सड़क से जमहा, गीधा तक 5 करोड़ 41 लाख रुपए की लागत से बनने वाली 9.7 किमी एमडीआर सड़क के लिए भूमि पूजन किया। साथ ही 14 करोड़ 82 लाख रुपए की लागत से टेमरी एमडीआर रोड से चकरभाठा तक बनने वाली 16.9 किमी सड़क के लिए भी विधि विधान से पूजा पाठ किए। इस मौके पर सांसद श्री साव ने कहा कि गांवों को बारहमासी पक्की सड़कों के जरिए विकास की मुख्यधारा से जोड़ने वाली प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की देन है। आज ग्रामीणों के लिए वरदान साबित हो रही है।
 
                            इस मौके पर कलेक्टर पीएस एल्मा, नगर पालिका अध्यक्ष संतूलाल सोनकर, उपाध्यक्ष मोहन मल्लाह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर, जनपद उपाध्यक्ष पवन पाण्डेय, गिरीश शुक्ला, जिला भाजपाध्यक्ष शैलेष पाठक, निश्चल गुप्ता, मोहन भोजवानी, प्रेम आर्य, रामफल साहू, सरपंच श्री बुगल बाई साहू, पार्षद मोना नागरे, जनपद सदस्य मनोज साहू, शैलेन्द्र तिवारी, मिट्ठूलाल यादव, जयपाल साहू, शंकर सिंह, द्वारिका जायसवाल, राणाप्रताप सिंह, संजय वर्मा, आशीष मिश्रा, सुनील पाठक, रामशरण यादव, राजीव श्रीवास, नितेश भारद्वाज, राकेश साहू, नंदू सिंह, अमितेष आर्य, उमाशंकर साहू, मानस सिंह बैस, लोकनाथ सिंह सहित पीएमजीएसवाई के ईई श्री पाण्डेय व अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। 
      
      इसके अलावा सांसद साव ने लोरमी ब्लाॅक के ग्राम लालपुर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत किया। 10 करोड़ 49 लाख रुपए की लागत से लालपुर थाना, देवरहट से तेलियापुरान तक बनने वाली 11.85 किमी सड़क के लिए भूमि पूजन किया। 6 करोड़ 30 लाख रुपए की लागत से एसएच-10 लीलापुर से राम्हेपुर तक- 11.4 किमी सड़क और 8 करोड़ 17 लाख रुपए की लागत से एसएच-26 कोदवामहंत से कोसाबाड़ी कंचनपुर तक बनने वाली 9.1 किमी सड़क का भी भूमिपूजन किया।
 
        इस मौके पर लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह, पूर्व विधायक तोखन साहू, प्रदीप मिश्रा, गुरमीत सलूजा, अशोक साहू, राकेश दुबे, महेन्द्र खत्री, विश्वास दुबे, राजेन्द्र टण्डन, संदीप भास्कर आदि उपस्थित थे।
 
अधिकारियों की क्लास..कहा चुस्त रखें व्यवस्था
 
मुंगेली जिले के दौरे पर पहुंचे सांसद अरुण साव ने मंगलवार को कलेक्टोरेट के मनियारी सभाकक्ष में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। उन्होंने प्रमुख मार्गों के दुर्घटनाजन्य ब्लैक स्पाॅट तय करने के लिए सर्वे करने को कहा। स्थानों पर साइन बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि कम से कम 5 प्रमुख मार्गों को चिन्हांकित कर उनको अवैध पार्किंग और अतिक्रमण से मुक्त रखा जाए। शहरी क्षेत्रों में यात्री वाहनों के लिए स्टापेज स्थलों का निर्धारण कर प्रतीक्षालयों का निर्माण कराया जाए। 
 
           सांसद ने बताया कि घनी आबादी वाले क्षेत्रों में भारी वाहनों के प्रवेश के लिए समय-सीमा निर्धारित करें। शहरी क्षेत्र के प्रमुख मार्गों पर पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ का निर्माण कराया जावे। तेज वाहन चलाने वालों, नशा कर वाहन चलाने वालों और बालिगों को वाहन चलाते पकड़े जाने पर सख्ती बरतें। जिले में 112 की सुविधा प्रारंभ करें।
 
             बैठक में कलेक्टर पीएस एल्मा, विधायक प्रतिनिधि निश्चल गुप्ता, अपर कलेक्टर श्री नशीने, सहायक परिवहन अधिकारी श्री कश्यप, एडिश्नल एसपी श्री तिर्की, सिविल सर्जन, सीएचएमओ, डीईओ, सीएमओ; ईई पीडब्लूडी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
close