आज 371 नये मरीज,5 की मौत,एक ही दिन में रायपुर से 205 कोरोना मरीज मिले…देखे जिलेवार आंकड़े

Chief Editor
2 Min Read

रायपुर-छत्तीसगढ़ में 23 जुलाई रात 10:30 बजे स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राज्य कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से मिली जानकारी के अनुसार 371 कोरोनावायरस मरीजों की पुष्टि हुई है।अभी अभी कुल नए 116 कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई।जिसमें जिला रायपुर से 91, सरगुजा से नौ,राजनांदगांव से 6, कोरबा से तीन ,महासमुंद और बिलासपुर से 2-2 मरीज,दुर्ग,सूरजपुर और कांकेर से एक-एक मरीज पाए गए.पॉजिटिव मरीजों अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है. डिस्चार्ज में भी वृद्धि दर्ज की गई है कुल 10 कोरोना से पीड़ित मरीज देर शाम रायपुर से 7,बिलासपुर से दो और जांजगीर चांपा से एक स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं.CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

बता दे कि शाम सात बजे की बुलेटिन के अनुसार 255 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई थी, उनमें जिला रायपुर से 114, कबीरधाम से 34, कांकेर से 20, राजनांदगांव से 17, मुंगेली से 16, जांजगीर-चांपा से 12, बस्तर से 10, बिलासपुर से 06, दुर्ग से 05, नारायणपुर व गरियाबंद से 04-04,कोरिया से 03, जशपुर से 02, बालोद, धमतरी, बलौदाबाजार, महासमुंद, सरगुजा, कोण्डागांव, दंतेवाड़ा व बीजापुर से 01-01।आज पाए गए पॉजीटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।

अब प्रदेश में कुल 34 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। आज एक ही दिन में 5 लोगों की मौत हुई। रायपुर में एक 67 वर्षीय अधेड़ की मौत हुई है, वो 15 जुलाई से अस्पताल में भर्ती थे। वहीं रायपुर में 61 वर्षीय एम्स में भर्ती व्यक्ति की मौत हुई है। रायपुर में 52 वर्षीय एक महिला की मौत हुई है, वो 19 जुलाई से अस्पताल में भर्ती थी। रायपुर के टिकरापारा में 54 वर्षीय एक पुरूष की मौत हुई है।

close