आज 338 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि,राजधानी में सर्वाधिक केस, 2 की मौत

Chief Editor
2 Min Read

रायपुर।प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज फिरे सूबे में कोरोना के 338 नए मरीजों की पहचान की गई। वहीं 180 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किये गए। जबकि इलाज के दौरान 2 और लोगों ने आज अस्पताल में दम तोड़ दिया।इन नए मरीजों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6731 हो गई है, जिसमें अब तक कुल 4567 मरीजों के स्वस्थ्य होने के बाद उन्हें कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। नए मरीजों के मिलने और डिस्चार्ज हुए मरीजों के बाद अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 2128 है। वहीं  दो और लोगों की इलाज के दौरान आज मौत हो गई, जिसके साथ प्रदेश में कोरोना से मरने वाले की संख्या बढ़कर 36 हो गई है।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

आज जो नए 338 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है, उनमें जिला रायपुर से 164, राजनांदगांव से 28, दुर्ग से 19, बस्तर से 18, कांकेर से 15, कोण्डागांव व कोरबा से 14-14, बलरामपुर से 11, रायगढ़ से 10, बीजापुर व सरगुजा से 09-09, सूरजपुर से 08, जांजगीर-चांपा से 06, जशपुर से 03, बालोद, बलौदाबाजार, बिलासपुर व दंतेवाड़ा से 02-02, महासमुंद व गरियाबंद से 01-01 शामिल हैं।

close