CG-आज 344 मरीज, 3 की मौत..रायपुर के बाद अब दुर्ग में भी कोरोना का कहर..राजधानी में 134, तो दुर्ग में 93 मिले

Chief Editor
2 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ में 344 मरीज मिले हैं। प्रदेश में अब कुल मरीजों का आंकड़ा 7182 पहुंच गया है। राजधानी रायपुर में आज भी कोरोना मरीजों का आंकड़ा सौ के पार रहा, अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक राजधानी में 134 कोरोना मरीज मिले हैं। अगर प्रदेश के कुल एक्टिव केस को देखें तो 2460 मरीज अभी अस्पतालों में भर्ती हैं। वहीं दिन भर में 116 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गयी है। राजधानी रायपुर में देर शाम 123 मरीजों के बाद देर रात 11 मरीज और मिले। राजधानी में आज कुल134 मरीज मिले है। अलावे दुर्ग से शाम तक 47 मरीज मिले थे, लेेेकिन देर रात दुर्ग से 46 और मरीज मिल गए।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिसके बाद आज कोरोना मरीज का दुर्ग में आंकड़ा 93 पहुंच गया। वहीं बिलासपुर में 23, कांकेर से 13, जांजगीर से 12, बस्तर से 11, कोंडागांव से 6, रायगढ़ से 23, बलौदाबाजार, राजनांदगांव से 18, कोरबा से 12, जशपुर से 4 मरीज मिल सामने आये हैं। जबकि कवर्धा से 2, नारायणपुर से 1-1 मरीज मिले हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने अभी 3 मौत की पुष्टि की है। प्रदेश में अब कुल मौत का आंकड़ा 39 पहुंच गया है। आज हुई तीनों मौत रायपुर के संक्रमितों की हुई है। रामकुंड के 58 वर्षीय मरीज की आंबेडकर अस्पताल में मौत हुई है, वो 22 जुलाई को एडमिट हुआ था। 10 वर्षीय कोरोना पॉजेटिव एक बच्ची की मौत आज एम्स में हुई। बच्ची कृष्णानगर की रहने वाली थी। वहीं रायपुर के ईदगाह भाठा में 52 वर्षीय एक पुरुष की मौत हुई है। वो 28 जुलाई को एम्स में भर्ती कराये गये थे।

close