राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने सीएम को लिखा पत्र,खूंटपाली परियोजना हो उच्चस्तरीय जांच

Chief Editor
2 Min Read

रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी)।भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर कहा कि बलरामपुर रामानुजगंज जिले में जल संसाधन विभाग द्वारा खुटपाली व्यपवर्तन परियोजना में गलत ड्राइंग-डिजाइन के साथ निर्माण कार्य में व्यापक भ्रष्टाचार होने की बात कही है। उन्होंने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच एवं दोषी अधिकारियों तथा अन्य संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है। गौरतलब है कि जिले में जल संसाधन विभाग अपने भ्र्ष्टाचार को लेकर हमेसा सुर्खिया बटोरते रहा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

विभाग द्वारा कराए गए निर्माण में खूंटपाली परियोजना में हुए भरष्टचार को लेकर काफी चर्चा में रहा है। राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने कहा कि इस योजना के ड्रॉइंग डिज़ाइन शुरू से ही सही नहीं है साथ ही इसके निर्माण में भी व्यापक भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने कहा कि इस योजना की प्रशासकीय स्वीकृति वर्ष 2007 में हुई थी और 2012 में कार्य प्रारंभ किया गया तथा वर्क हेड का कार्य 2014-15 में पूर्ण हुआ।

यह परियोजना शुरू से ही विवादित रहा है। साथ ही यह परियोजना विभागीय अधिकारियों के लिए चारागाह तथा भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है। उन्होंने इस प्रकार के प्रकरण को बेहद गंभीर बताते हुए कहा कि जांच व कार्यवाही नहीं होने से संबंधित अधिकारियों के हौसले बुलंद होते चले जा रहे हैं। इस प्रकार बहुत बड़ी राशि के बंदरबाट एवं दुरुपयोग होने के कारण स्थानीय क्षेत्रवासियों में भारी असंतोष व्याप्त है। उक्त प्रकरण को लेकर श्री नेताम ने मुख्यमंत्री से लेकर विभागीय मंत्री को अवगत कराते रहे है लेकिन आज तक भ्रष्टाचारियों पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नही की गई है। जो काफी चिंताजनक है।

close