नारायणपुर में सीएएफ कैंप पर नक्सल हमला, एक जवान शहीद

Chief Editor
1 Min Read

नारायणपुर।सोमवार सुबह नारायणपुर के करियामेटा इलाके में नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) के करियामेटा कैम्प के पास हमला कर दिया है। हमले में सीएएफ 22 बटालियन का एक जवान शहीद हो गया। हमले की पुष्टि बस्तर के आईजी सुंदरराज पी. ने की है।सीएएफ 22 बटालियन का यह कैम्प दंतेवाड़ा और नारायणपुर के बीच घनघोर जंगल में बारसूर पल्ली मार्ग पर स्थित है। आज सुबह 8.30 बजे के करीब बड़ी संख्या में हथियार बंद नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के करियामेटा कैम्प पर धावा बोल दिया।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

करीब 10 मिनट तक फायरिंग हुई। इसके बाद नक्सली जंगल की ओर भाग गए। हमले में कांस्टेबल जितेंद्र बागड़े निवासी बीजापुर शहीद हो गए। ज्ञात हो कि कुछ महीने पहले आसपास के ग्रामीणों ने कैंप का घेराव भी किया था। वे कैंप को हटाने की मांग कर रहे थे।

close