Bilaspur:कलेक्टर ने कहा-हालात को देखकर होगा फैसला,कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन सजग,नियंत्रित नही होने पर बढ़ेगा लॉकडाउन

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर।ईद और राखी त्यौहार के मद्देनजर दुकान खोल जाने की मांग को लेकर आज विधायक और व्यापारी जनप्रतिनिधियों की कलेक्टर से बातचीत हुई। इस दौरान फुटकर व्यवसायियों ने अपनी बातों को कलेक्टर के सामने रखा। बताया कि  त्योहार के दौरान दुकान नही खुला तो उन्हें बहुत नुकसान होगा। क्योंकि राखी और ईद त्योहार को ध्यान में रखते हुए बड़ी पूंजी लगाई है,बातचीत के दौरान कलेक्टर डॉक्टर सारांश मित्तर ने जनप्रतिनिधियों के सामने कोरोना संक्रमण की वस्तुस्थिति को रखा। उन्होंने बताया कि फिलहाल 31 जुलाई तक लॉकडाउन लागू है। लाक डाउन हटाने या बढ़ाने को लेकर विचार किया जाना बाकी है। फैसला लेने के पहले कोरोना प्रकोप की वस्तुस्थिति का का अध्ययन किया जाएगा। इसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

मामले में सीजीवाल को कलेक्टर ने बताया कि  विधायक से मामले चर्चा जरूर हुई है लेकिन लाकडाउन हटाने या बढ़ाने  लेकर कुछ भी बात नही हुई है। हाँ दुकान खोल जाने को लेकर जरूर बातचीत हुई। दुकान खोलने के पहले अभी कोरोना के मरीजो की संख्या का तुलनात्मक अध्ययन होना बाकी है।डॉ सारांश मित्तर ने बताया कि हमारा उद्देश्य कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करना है। इस बात को लेकर विधायक और व्यापारियों के प्रतिनिधियों से बातचीत हुई है।

लेकिन दुकान खोले जाने को लेकर अभी कोई फैसला नही हुआ है। जाहिर सी बात है फैसला  होना बाकी है। इस दौरान स्पष्ट कर दिया गया है कि 31 जुलाई तक लॉक डाउन जारी रहेगा।संक्रमित मरीजो की संख्या और व्यवस्था  को ध्यान में रख ही कोई फैसला होगा।  हालात अनुकूल नही होने पर लक डाउन की यथावत रखते हुए बढ़ाया जाएगा। 

close