चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में 750 बिस्तरों का कोविड केयर सेंटर जल्द ही,व्यवस्था का जायज़ा लेने पंहुँचे दुर्ग कलेक्टर भूरे

Chief Editor
1 Min Read

दुर्ग।कोरोना संक्रमित बिना लक्षणों वाले(एसिम्प्टोमेटिक) मरीजों के लिए चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में 750 बिस्तरों का कोविड केयर सेंटर हो रहा तैयार।कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे व निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी लिया इंतजामों का जायजा।कलेक्टर ने यहाँ मरीजों के साथ साथ डॉक्टरों और कोरोना वारियर्स के सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के निर्देश दिए हैं।उन्होंने यहां के वार्डों में बेड्स,वेंटिलेटर,सेनिटाइजेशन,अन्य बुनियादी सुविधाओं सहित पीपीई किट की उपलब्धता व कोविड वारियर्स की संक्रमण से सुरक्षा के उपायों का अवलोकन किया।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

सीएमएचओ डॉ गंभीर सिंह ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के 3 मंजिला कैम्पस में सीसीटीवी से होगी मरीजों की 24 घंटे निगरानी।डॉक्टरों के लिए डॉफिंग एरिया भी होगा जहां प्रवेश व निकास में समय सुरक्षित तरीक़े से पीपीई किट को पहनने और उतारने का इंतज़ाम। सुरक्षा के लिहाज़ से हॉस्टल में होगी डॉक्टरों के रहने की सुविधा।

close