बिलासपुर में भी 6 अगस्त तक बढ़ाया गया लॉकडाउन,कलेक्टर ने जारी किए निर्देश,यहाँ बिकेंगे राखी और त्योहार से संबंधित सामग्रियां

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर।बिलासपुर में भी 6 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है ।इससे पहले यह मियाद 31 जुलाई शाम 4:00 बजे खत्म हो रही थी। हालांकि एक दिन पहले बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे ने यह भरोसा दिलाया था कि उनकी कलेक्टर के साथ हुई बातचीत के बाद मुमकिन है कि 31 जुलाई से लेकर 4 अगस्त तक पूर्ण लॉकडाउन हटा लिया जाए लेकिन कलेक्टर ने स्पष्ट किया था की निर्णय हालात को देखते हुए लिए जाएंगे । सोमवार को जिस तरह बिलासपुर में 94 मरीज कोरोना संक्रमित हुए उसके बाद आखिरकार कलेक्टर सारांश मित्तर को भी 6 अगस्त रात 12:00 बजे तक लॉकडाउन को बढ़ाना पड़ा। बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र के अलावा नगर पंचायत बिल्हा और नगर पंचायत बोदरी में भी यह आदेश प्रभावी रहेगा। हालांकि इस दौरान 1 अगस्त को बकरी ईद और 3 अगस्त को रक्षाबंधन का भी पर्व है, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है कि बिलासपुर में संचालित किराना की दुकानों के माध्यम से राखी एवं ईद से संबंधित त्यौहार में उपयोगी सामग्रियां बेची जा सकती है ,ताकि लोग आसानी से यह दोनों त्योहार मना सकें। लेकिन सड़क पर लगने वाली राखी की दुकानों, ईद की सेवइयां टोपी आदि की दुकानों को खोलने की इजाजत नहीं दी गई है।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

नए संशोधित कार्यक्रम के अनुसार दूध शाम 5:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक बेची जाएगी। खाद्य सामग्री मिठाई मिष्ठान दवा चिकित्सा उपकरण आवश्यक वस्तुओं की कॉमर्स आपूर्ति जारी रहेगी। सरकारी और गैर सरकारी बैंक दोपहर 3:00 बजे तक संचालित होंगे। पहले की ही तरह सब्जी किराना दवा पेट्रोल पंप यथावत अपने समय सीमा में कारोबार करेंगे।

close