शिक्षिकाएं भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव को राखी भेजकर करेंगी सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने की मांग

Chief Editor
2 Min Read

बेमेतरा।छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के बेमेतरा जिला अध्यक्ष कौशल अवस्थी ने बताया कि प्रांतीय आह्वान पर हम,” भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना “इस अभियान के तहत भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ एवं TS सिंह देव को समस्त शिक्षिकाएं राखी भेजेगी एवं उपहार स्वरूप अपना वेतन विसंगति दूर करने का मांग करेंगी। इसमें शिक्षिकाओं के अतिरिक्त शिक्षक की पत्नियां एवं बहनें भी शामिल हो सकती हैं। हमारा यह प्रयास होगा के ज्यादा से ज्यादा राखियां इनके पास पहुंचे।सर्वविदित है की सहायक शिक्षक के वेतन में काफी विसंगति है इन्हें प्रत्येक माह 10 से ₹15000 का नुकसान हो रहा है। इस हेतु चुनाव मुख्यमंत्री ने एवं टीएस बाबा ने इसे दूर करने का आश्वासन दिया था। समस्त सहायक शिक्षक अब इसी आस में बैठे हैं कि कब हमारी वेतन विसंगति कब दूर होगी इस हेतु शासन प्रशासन का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट करने हेतु सहायक शिक्षक फेडरेशन ने कई मुहीम चलाया है।अभी कुछ समय पहले हमने सोशल मीडिया पर पोस्टर अभियान चलाया था, जो अभी भी जारी है।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

अब राखी के माध्यम से हम अपनी बात शासन तक पहुंचाना चाह रहे हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि इस बार बात शासन तक पहुंचेगी और आदरणीय मुख्यमंत्री महोदय अपनी बहनों की बात अवश्य सुनेंगे और वेतन विसंगति दूर करके अपनी बहनों को उपहार देंगे।सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय प्रवक्ता बसंत कौशिक , प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य नीलिमा कन्नौजे, बेमेतरा जिला के जिला अध्यक्ष कौशल अवस्थी, बेमेतरा जिला सचिव गेंद राम वर्मा, बेमेतरा ब्लाक अध्यक्ष विजय यादव, बेरला ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गेश परगनिया, साजा ब्लॉक अध्यक्ष अशोक ध्रुवे, नवागढ़ ब्लाक अध्यक्ष बाबूलाल गोयल एवं राकेश सोनवानी, थानेश्वर साहू ,मुरली वर्मा ,लीमेष गुप्ता, रामेश्वर विश्वकर्मा ,शेर सिंह राजपूत ,तरुण वैष्णव इत्यादि सभी लोगों ने बेमेतरा जिले के समस्त शिक्षिकाओं से यह अपील की है कि सब के सब लिफाफे में भरकर राखियां भूपेश बघेल एवं टीएस बाबा जी के घर भिजवाए।

close