बसना: लॉकडाउन का उल्लंघन करते पाए जाने पर किराना गोदाम सील

Chief Editor

महासमुंद-बसना नगर पंचायत की मुख्य सड़कों पर आज कोरोना को लेकर नगर पंचायत की टीम भी पूरी मुस्तैद है । लॉकडाउन के चौथे दिन आज नगर पंचायत की टीम ने दोपहर को एक किराना गोदाम को घोषित लॉक डाउन का उल्लंघन करते पाए जाने पर लॉक डाउन अवधि तक के लिए सील कर दिया है । गोदाम खोल कर समान दिया जा रहा था। खबर लगते ही नगर पंचायत की टीम जाँच पड़ताल करने पहुँची तो सूचना सही पायी गई । तत्काल गोदाम को सील कर दिया गया ।26 जुलाई को बसना नगर सीमा क्षेत्र में दो दुकान खुली पाए जाने पर ज़िला और नगरपालिका अधिकारियों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सील किया था । दोनो दुकानो को लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर लॉकडाउन अवधि तक सील क़र दिया था। लॉकडाउ के पहले दिन एसडीएम कुणाल दूवावत ने एक डेली नीडस की दुकान को खुली रहने के कारण सील किया था.CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

एसडीएम कुणाल दूदावत ने फिर एक बार और लोगों से बिना वजह से घरों से ही निकलने की अपील की । ज़रूरी होने पर मास्क या गमझा लगा कर ही निकलने का आग्रह किया । एसडीपीओ विकास पाटले, तहसीलदार ललिता भगत, नायाब तहसीलदार सुशीला साहू, बसना थाना प्रभारी वीणा यादव, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नारायण साहू, ने भी आम जन से अपील किया की वे घर में रहे सुरक्षित रहें।

close