Admission-स्कूलो मे विभिन्न कक्षाओ मे प्रवेश को लेकर विभाग ने सभी DEO को जारी किया पत्र,जानिए अकादमिक सत्र 2020-21 मे इस आधार पर दिया जाएगा प्रवेश

Chief Editor
2 Min Read

रायपुर।कोरोना वैश्विक महामारी के संक्रमण से बचाव को देखते हुए वर्तमान में सभी स्कूल बंद है।जिस कारण स्कूलों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है।स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को सत्र 2020- 21 के लिए विद्यार्थियों के प्रवेश को लेकर गाइडलाइन जारी की है।जारी पत्र में उल्लेख है कि विभाग द्वारा स्कूलों में पढ़ाई तुम्हारे द्वार योजना के अंतर्गत ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में कई योजनाएं चलाई जा रही है। जिससे बच्चों को घर बैठे पढ़ने ,सीखने में मदद मिल सके।इन योजनाओं का तभी लाभ मिल सकेगा जब बच्चों को निशुल्क पाठ्य पुस्तकें भी घर बैठे मिले।पाठ्य पुस्तकों के वितरण के लिए बच्चों को अगली कक्षा में प्रवेश कराया जाना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त स्कूल शिक्षा की अनेक योजनाओं का लाभ तभी मिल सकेगा जब इन बच्चों के प्रवेश की प्रक्रिया पूरी होगी।इनमें निशुल्क गणवेश, स्कॉलरशिप, मध्यान भोजन, निशुल्क साइकिल वितरण आदि अनेक योजनाएं शामिल है।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस बात को दृष्टिगत रखते हुए अकादमिक सत्र 2020-21 के लिए प्रवेश प्रक्रिया निर्धारित की जाती है.जिनमें सभी प्राथमिक विद्यालयों में जो विद्यार्थी पिछली कक्षा पहली से चौथी में अध्ययनरत थे। उनका नाम कक्षा दूसरी से पांचवी के रजिस्टर में अगली कक्षा में अंकित करके प्रवेश दिया जाएगा।

close