बैंक क्लब का फैसला..मुफ्त में देंगे मास्क.. पर्व पर खुलेगा बैंक..खातेदारों को देंगे कोरोना से बचने का टिप्स

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—-बैंकर्स क्लब समन्वयक बिलासपुर ललित अग्रवाल ने बताया कि कोरोना की भयावहता को देखते हुए संगठन ने फैसला किया है कि रक्षा बंधन पर्व पर बैंक आने वालों के बीच मास्क का वितरण किया जाएगा।
 
             ललित अग्रवाल ने बताया कि प्रतिदिन बैंक में सैकड़ों की तादाद में सम्मानित ग्राहकों का आना जाना रहता हैं। रक्षाबंधन भाई बहन के स्नेह का त्यौहार हैं। 3 अगस्त 2020 को रक्षाबंधन के अवसर पर बैंक खुले रहेंगे। अवसर का लाभ लेते हुए बैंकर्स क्लब जनसामान्य को दो मास्क भेंट देगा। इस दौरान लोगों से बिलासपुर को कोरोना मुक्त कराने का संकल्प भी लिया जाएगा।
 
     ललित अग्रवाल ने बताया कि सामान्य दिनों की तुलना में पवित्र त्यौहार के अवसर पर लोगो की भीड़ होगी। इस दौरान सभी को मास्क के साथ कोरोना से बचाव के लिए सेनेटाइज के उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग के महत्व की जानकारी दी जाएगी। क्योंकि ला ईलाज कोरोना से बचने का एकमात्र उपाय सावधानी है।
 
                   ललित अग्रवाल ने कहा कि इसके अलावा यदि किसी को मास्क नही मिल रहा हो.. तो ऐसे लोग पंजाब नैशनल बैंक, लिंगियाडीह में सोशल डिस्टेंस और  अन्य सावधानी के साथ पहुंचकर  दो मास्क मुफ्त में ले सकते हैं।
 
ललित अग्रवाल
समन्वयक
बैंकर्स क्लब, बिलासपुर
TAGGED:
close