प्रभु श्रीराम के ननिहाल चंद्रखुरी में माता कौशल्या मंदिर का सौंदर्यीकरण अगस्त के तीसरे सप्ताह में..पढ़िए भूपेश व डॉ रमन ने ट्विटर पर क्या लिखा

Chief Editor
10 Min Read

Cgwall लेकर के आए हैं आप सभी के लिए सप्ताह के चर्चित ट्वीट जो देश एवं प्रदेश की प्रमुख हस्तियों से संबंधित है। जो सोशल मीडिया के माध्यम से  एक्टिव रहकर अपनी अभिव्यक्ति करते है।आइए जानते है।सर्वप्रथम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के NEP 2020 के सम्बंध विचारों को जिसे उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर अभिव्यक्त किया:-ज्ञान के इस वर्तमान युग में लर्निंग, रिसर्च और इनोवेशन महत्वपूर्ण है नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के द्वारा भारत का नालेज हब के रूप में रूपांतरण हो सकेगा-नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 के  समानता के साथ आगेबढ़ना,गुणवत्ता ,सामर्थ्यता, उत्तरदायित्व प्रमुख आधार स्तंभ है- पी एम मोदी

Join Our WhatsApp Group Join Now

राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके ने भतरी में अपने कार्यकाल के एक वर्ष होने पर ट्विट किया-मोर ये एक बछर ह आप सबके मया-दुलार के बछर रहे हे. आप सब मोला खूब असीस दे हव. छत्तीसगढ़ महतारी के कोरा म मोला आप सब खूब मान-सम्मान दे हव. आदिवासी मन के जड़ भुइँया म एक आदिवासी बेटी ह आज तुँहर राज्यपाल हवय. ये सब पुरखा म के असीस के देन हरय.CGWALL की ओर से आपको हार्दिक शुभकामनाएं

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के ट्विटर पर लाखों फॉलोवर्स है उनके ट्विट अक्सर हेडलाइन बनते है बीते दिनों  लड़ाकू विमान राफेल भारत आया औऱ उनका ट्विट सुर्खियों में छाया रहा वे  लिखते है कि रफ़ाल विमान के लिए IAF को बधाई।लेकिन क्या सरकार इन सवालों के जवाब देगी:1) प्रत्येक विमान की क़ीमत ₹526 करोड़ की बजाए ₹1670 करोड़ क्यों दी गयी?2) 126 की बजाए सिर्फ़ 36 विमान ही क्यों ख़रीदे?3) HAL की बजाए दिवालिया अनिल को ₹30,000 करोड़ का कांट्रैक्ट क्यों दिया गया?

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के ट्विटर हैंडल से हुआ ट्विट चर्चा में रहा उन्होंने लिखा कि  प्रभु श्री राम जी के ननिहाल ग्राम चंद्रखुरी में माता कौशल्या का बहुत ही प्राचीन मंदिर है। अनेक बार यहाँ आने का अवसर मिला है, मेरे लिए बड़ी प्रसन्नता की बात है कि इसके सौन्दर्यीकरण और विस्तार के लिए हम लोगों ने भूमिपूजन किया था। अगस्त के तीसरे सप्ताह में इसका निर्माण शुरू होगा ।

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने ट्विट करते हुए लिखा कि गौ हत्यारी @bhupeshbaghel सरकार को गोबर की चिंता है लेकिन गोठानों की बदहाल व्यवस्थाओं से भूख व दम घुटने से मर रहीं गायों के प्रति संवेदनाशून्य है।-युवा आत्महत्या कर रहे हैं-क्वारेंटाइन सेंटर में लोग मर रहे हैं-गायें मर रही हैं-हाथी मर रहे हैं-सरकार कुंभकर्णी नींद सो रही है।

छत्तीसगढ़ सरकार के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने एक ट्विट पोस्ट किया और लिखा कि  जनप्रतिनिधियों का सम्मान हो वित्तीय स्थिति पर श्वेत पत्र जारी करे सरकार:- टि्वटर हैंडल पर राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर वित्तीय स्थिति पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है। प्रश्न खड़े करते हुए उन्होंने पूछा सचिव कब से प्रोटोकॉल में मंत्री और जनप्रतिनिधियों से ऊपर हो गए?जो शासकीय नियमों एवं  प्रोटोकॉल के तहत ही गलत है……क्या विभागीय मंत्री से सचिवगण बड़े हो गए….???? क्या मान. मंत्रीगण, मान. सांसद तथा विधायकों को सचिवों के पास आवेदन देना पड़ेगा……..???(1/2)सरकार वापस ले नियम, वेतन कटौती युवाओं के साथ धोखा …

भाजपा नेता और पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी अपने ट्विटर पर ट्विट करते हुए  कहा कि सरकार युवाओं के साथ धोखा कर रही है। उन्होंने सरकार ने आदेश वापस लेने की मांग की है। चौधरी ने कहा कि यूपीएससी और पीएससी के माध्यम से चुने गए कर्मचारियों को प्रोबेशन अवधि के दौरान पूरा वेतन दिया जाता है। वेतन में कटौती पूरी तरह गलत है। सरकार ने विधायकों का वेतन 30 फीसद बढ़ा दिया, लेकिन कर्मचारियों के वेतन में कटौती की जा रही है। इससे कांग्रेस सरकार और पार्टी की जन विरोधी नीति सामने आ रही है।

सरगुजा सम्भाग सुरजपुर जिले की धाकड़ महिला नेत्री केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने भूपेश बघेल को लिखी चिट्ठी और इसे ट्विटर पर शेयर किया और लिखा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुखिया  राज्य में ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ की लंबित राशि को जारी करने का अनुरोध किया. मुझे उम्मीद है कि समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों से जुड़े इस विषय को गंभीरता से लेते हुए वे इसका त्वरित निवारण करेंगे।

राज्य के वरिष्ठ आईएएस ऑफिसर एन बैजेंद्र कुमार पिछले दिनों रिटायर हो गए। वे डेपुटेशन पर एनएमडीसी के सीएमडी थे। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि 35 वर्षों की शासकीय सेवा के दौरान मैंने भारत और भारतीयों को सदैव ऊपर रखा। सभी सहयोगियों को धन्यवाद।

छत्तीसगढ़ कैडर के सीनियर आईपीएस बिलासपुर पुलिस महानिरीक्षक  दीपांशु काबरा ने अपने ट्विटर वाल से पोस्ट किया और लिखा कि  योग से जीवन में मानसिक शारीरिक और अध्यात्मिक स्थिरता आती है, इस उम्र में भी सहज शीर्षआसन का अभ्यास करते 

close