वन विभाग के कर्मचारी से 55 हजार रुपए की ठगी

Chief Editor
1 Min Read

कांकेर।वन विभाग में पदस्थ कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। विभाग के कर्मचारी से धोखाधड़ी कर कुल ₹54 हजार 9 सौ 96 रुपए की धोखाधड़ी की गई है।शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार भंडारी पाड़ा निवासी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह वन विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर पदस्थ है।15 जुलाई को उसके मोबाइल पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर फोन पे का कैश बैंक रिफंड पेंडिंग बताते हुए अकाउंट ट्रांसफर करने की बात कही।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिस पर उसे एक नोटिफिकेशन आया और उसे एक्सेप्ट कर अकाउंट में ट्रांसफर किया।जिसके कुछ देर बाद अकाउंट चेक करने पर खाते से धीरे-धीरे कर ₹54 हजार 9 सौ 96 रु निकाल लिए गए।जिसके बाद इसकी शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई गई। वहीं पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 420 के तहत अपराध जांच में लिया है।

close