“मोटरसाइकल गुरुजी” योजना:अब पढ़ाई तुंहर दुआर का ये है ऑफलाइन मोडल,DEO व प्राचार्यो को लेटर जारी,करनी होगी ये तैयारी

Chief Editor
1 Min Read

रायपुर।लाउडस्पीकर से बच्चों को पढ़ाना,मोबाइल स्कूल और पढ़ाई तुहर पारा के माध्यम से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश को लेकर राज्य परियोजना कार्यालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारी स्कूल शिक्षा विभाग, प्राचार्य टाइट और जिला शिक्षा समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन को पत्र जारी किया है।प्रबंध संचालक समग्र शिक्षा द्वारा जारी पत्र में उल्लेख है कि राज्य में बच्चों की पढ़ाई की निरंतरता को जारी रखने लॉकडाउन के दौरान सीखने-सिखाने को आगे जारी रखने के लिए विभिन्न वैकल्पिक नवाचारी उपायों को बच्चों की पढ़ाई के लिए प्रस्तावित किया गया है.जिसमें लाउडस्पीकर से बच्चों को पढ़ाना मोबाइल स्कूल और पढ़ाई तुहर पारा के माध्यम से अभियान जारी रखने का कार्य राज्य के कई स्कूलों में किया जा रहा है. इस कार्य से संबंधित मानक संचालन प्रक्रिया (स्टैंडर्ड ऑपरेशन प्रोसीजर)S.O.P दिशानिर्देश तैयार भेजा गया है व सम्बंधित के विषय मे कार्रवाई की भी बात कही गई है।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now
close