शिक्षिकाओं का भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना अभियान,CM भूपेश बघेल को राखी भेजकर की 23 साल की सेवा का हक दिलाने की अपील

Chief Editor

महासमुंद- महासमुंद जिले के सभी ब्लाकों से बड़ी संख्या में सहायक शिक्षक बहनों ने राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राखी भेज कर सहायक शिक्षको की वेतन विसंगति दूर करने हेतु पत्र भेजा।जिला अध्यक्ष ईस्वर चन्द्राकर ने बताया कि फेडरेशन की महिला इकाई द्वारा इस अभियान को लेकर विशेष प्रयास किया गया जिसके परिणाम स्वरूप एक हजार तीन सौ से अधिक सहायक शिक्षक बहनों ने महासमुंद जिले से राखियां भेजी।राखी के साथ एक पत्र भी शामिल किया गया जिसमे राज्य सरकार में आने से पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा किये गए वायदों को इंगित कर अपनी 23 वर्ष की सेवा का हक दिलाने की अपील पत्र में सहायक शिक्षक बहनों ने अपने भाई राज्य के मुखिया भूपेश बघेल से की है।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

ज्ञात हो कि छ ग सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर पूरे प्रदेश में भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना अभियान चलाया गया.इसी कड़ी में महासमुंद जिले ने इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए बड़ी संख्या में मुख्यमंत्री के नाम राखियां प्रेषित की।प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने कहा कि राखी अभियान के माध्यम से हम राज्य के मुख्यमंत्री से अपनी जायज मांग की तरफ ध्यान इंगित कराने का प्रयास किया है और हमे पूर्ण विस्वास है कि राज्य के संवेदनशील मुख्यमंत्री जी सहायक शिक्षक बहनों की भेजी राखी का मान जरूर रखेगे.साथ ही 23 साल की सेवा का वाजिब हक सहायक शिक्षको को देंगे।प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान में जंपिग के मामलों में सरकार सेवा अवधि की गणना कर उसका लाभ प्रदान कर रही है परंतु यह कैसा नियम है कि 23 साल की सेवा करने के बाद भी सहायक शिक्षको को उनकी सेवा अवधि का लाभ नही मिल पा रहा है।

महासमुंद जिले में राखी अभियान को सफल बनाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष ने जिला अध्यक्ष ईस्वर चन्द्राकर जिला सचिव केतन साहू प्रदेश सह सचिव श्रीमती बनमोती भोई जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष कावेरी वैष्णव श्रीमती मुनिया निर्मलकर ब्लाक अध्यक्ष महासमुंद श्रीमती दीपाली वर्मा ब्लाक अध्यक्ष बागबाहरा श्रीमती सुषमा नंद ब्लाक अध्यक्ष सरायपाली श्रीमती स्वाति मंडल ब्लाक अध्यक्ष पिथौरा सहित छ ग सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश विधिक सलाहकार बी पी मेश्राम प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सिराज बक्श प्रदेश महामंत्री आदित्य गौरव साहू प्रदेश सहसचिव राजेश प्रधान ब्लाक अध्यक्ष महासमुंद बाबू लाल धुव ब्लाक अध्यक्ष बागबाहरा प्रकाश बघेल ब्लाक अध्यक्ष सराईपाली मनोज राय ब्लाक अध्यक्ष पिथोरा तुलसी पटेल ब्लाक अध्यक्ष बसना शरण दास सहित जिले के पदाधिकारी राजकुमार सिंग लोकेश्वर मोगरे राजेश चन्द्राकर आत्मा राम साहू महिला प्रकोष्ठ से श्रीमती ललिता चन्द्राकर श्रीमती लीना पांडय श्रीमती सुनीता धुव सहित समस्त पदाधिकारीगणो ने इस अभियान में अपनी सक्रिय भूमिका निभाकर इस अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण जवाबदारी का निर्वाहन किया।राखी अभियान को सफल बनाने के लिए जिला अध्यक्ष ईश्वर चन्द्राकर ने समस्त जिले के सहायक शिक्षक साथियो का आभार जताया है।

close