कोरोना पर भारी पड़ा राखी का त्यौहार, बाजार में उमड़ी भीड़ और बिक गई पूरी मिठाई

Chief Editor
2 Min Read

तखतपुर(दिलीप तोलानी)।रक्षाबंधन के इस पवित्र त्यौहार पर क्षेत्र में काफी उत्साह देखा गया वैश्विक बीमारी कोरोना से परेशान लोगों ने उत्सव त्यौहार मनाना ही छोड़ दिया था । ऐसे में सावन के अंतिम सोमवार को पूर्णिमा के दिन मनाई गई राखी, जिसमें 29 साल बाद आयुष्मान और सर्वार्थ सिद्धि योग एक साथ होने के कारण इस दिन का उत्साह अलग ही रहा। क्षेत्र में कोरोना का एक भी मरीज नहीं होने से यह लॉकडाउन से मुक्त है ।राखी के पर्व पर सभी व्यापारियों ने खूब व्यवसाय किया और रक्षाबंधन की तैयारी के लिए बहनों ने भी काफी उत्साह के साथ तैयारियां की । रक्षाबंधन के पहले से ही मिठाइयों की दुकान सज गई थी ।जो रक्षाबंधन के आते आते पूरी खाली हो गई ।सारी मिठाईया बिक गई।

Join Our WhatsApp Group Join Now

दोपहर तक किसी भी मिठाई दुकान में मिठाई नहीं बची और सारी मिठाईयां हाथों हाथ बिक गई ।मिठाई और राखी इस बार सभी व्यापारियों ने खूब बेची। करोना संकटकाल में त्यौहार का उत्साह बहनों भाइयों के साथ साथ व्यापार में भी दिखा ।सभी ने इस बात के लिए राहत की सांस ली कि क्षेत्र कोरोना का एक भी मरीज नही है साथ ही कामना की कि सब कुछ ऐसा ही चलता रहे और सभी स्वस्थ रहे।

close