कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक,लॉकडाउन के बाद कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करने वालों पर होगी कार्यवाही

Chief Editor
2 Min Read

नारायणपुर-नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 के प्रसार को देखते हुए इसे रोकने के लिए सामाजिक अलगाव को अपनाने जिले में लॉकडाउन लगया गया था। 6 अगस्त को लॉकडाउन खत्म हो जाएगा लॉकडाउन के बाद लोग जो कोविड 19 के दिशा निर्देशों का पालन मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही करेंगे उन पर कार्यवाही तेज करने की बातें कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने आज कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण एवं रोकथाम के लिए गठित जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक में कही। बैठक कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में हुई। बैठक में अनुविभगीय अधिकारी राजस्व दिनेश कुमार नाग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयंत वैष्णव, डिप्टी कलेक्टर धनराज मरकाम, वैभव क्षेत्रज्ञ, मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी ए.आर. गोटा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।CGWALL News के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

कलेक्टर अभिजीत सिंह ने कहा कि बाहर से आने वाले प्रवासी श्रमिकों एवं लोगों को रखने के लिए जिले में क्वारांटाइन सेन्टरों की संख्या में बड़ी संख्या में बनाई गई है। खाली हुए क्वारंटीन सेंटर को सेनेटाइज करके नए लोगो को रखने की कार्यवाही करें, पहले से रह रहे लोगो के साथ रखने से कोरोना का चैन बनने की संभावना है इसलिए पुराने क्वारंटाइन सेंटरों में नए लोगो को न रखें। जिले में कोविड केयर सेंटर में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों का ईलाज किया जा रहा है। कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने संक्रमित मरीजों को खाने-पीने  की व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने ईलाज में लगे स्वास्थ्य कर्मियांे के ठहरने एवं भोजन व्यवस्था के बारे में भी पूछा।

उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए जाने पर समय-समय पर जारी आदेशों के तहत जिले के 3 क्षेत्रों एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छोटेडोंगर, ग्राम कुम्हारबेड़ा और अटल आवास कॉलोनी नारायणपुर,  को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था। इस कंटेनमेंट जोन में सक्रिय प्रकरणों की संख्या शून्य होने के उपरांत 14 दिन से अधिक अवधि गुजर जाने एवं उक्त क्षेत्र में एक्टिव सर्विलेंस की गतिविधि पूर्ण होने के उपरांत कंटेनमेंट मुक्त क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। 

close