यहाँ दुकानो के खुलने का समय निर्धारित,होटल व ठेलो के लिए समय तय,पढ़िये अब कब से कब तक खुलेगी दुकानें

Chief Editor
2 Min Read

रायपुर।रायपुर में कोरोना के संक्रमण में भले ही लगातार इजाफा हो रहा है, लेकिन अब लॉकडाउन आगे नहीं बढ़ेगा. लॉकडाउन न बढ़ाकर जिला प्रशासन ने दुकानों के खोलने का समय निर्धारित किया है. इसी निर्धारित समय के अनुसार व्यापारियों को दुकानें खोलनी होगी. इस तरह प्रतिदिन 8 घंटे दुकानें खोले जाएंगे. इसके साथ ही सप्ताह में एक दिन रविवार को सभी व्यवसाय बंद रहेगा. यह फैसला व्यापारिक संगठन और जिला प्रशासन की बैठक में लिया गया है.मीडिया रेपोर्ट्स के अनुसार जिला प्रशासन की तरफ से 5 अलग-अलग पालियों में दुकान संचालन का निर्णय लिया है। सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक किराना दुकानें खोली जायेगी। किराना स्टोर्स के साथ-साथ प्रोविजन स्टोर्स भी खुलेंगे। वहीं सुबह 6 बजे से 12 बजे तक फल, सब्जी और दूध की दुकानों को खोलने की इजाजत दी जायेगी।CGWALL News के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

होटल और रेस्टोरेंट भी खोले जायेंगे । कलेक्टर एस भारतीदासन के मुताबिक सुबह 10 बजे से शाम से 9 बजे तक होटल व रेस्टोरेंट खोले जायेंगे। रात 10 बजे तक इन होटलों से होम डिलेवरी की सुविधा लोगों को रहेगी। वहीं सुबह 11 बजे से अन्य दुकानें संचालित की जायेगी। कपड़ा, जूता चप्पल, कपड़ा, हार्डवेयर, बर्तन सहित अन्य दुकानें खोली जायेगी। ये दुकानें शाम 7 बजे तक खोली जायेगी। वहीं ठेले पर खाद्य सामिग्री बेचने वालों को दो पाली में दुकान लगाने की इजाजत होगी। सुबह 6 बजे से 9 बजे तक ठेले लगाये जायेंगे, वहीं शाम में 5 बजे से 8 बजे तक ठेले पर खाद्य सामिग्री बेचने की इजाजत दी जायेगी।

close