मोहल्ला क्लास-विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा बच्चों को भी दी जा रही शिक्षा..गिटार, हारमुनियम के धुनों बीच बच्चें कर रहे पढ़ाई

Chief Editor
2 Min Read

जशपुर।कलेक्टर महादेव कावरे के मार्गदर्शन एवं एसडीएम रोहित व्यास के दिशा निर्देश में बगीचा विकासखंड के राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र पहाड़ी कोरवा जनजाति के बच्चों के बीच भी अब मोहल्ला क्लास से शिक्षा का अलख जगाया जा रहा है।  बच्चों को गिटार और हरमुनियम के धुनों के बीच बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। बगीचा ब्लॉक मुख्यालय से 37 कि. मी. दूर स्थित है नवापारा गांव। चारों तरफ पहाड़ो से घिरे इस गांव में सिर्फ पहाड़ी कोरवा विशेष पिछड़ी  जनजाति के लोग निवास करते हैं। 150 लोगों  की आबादी वाले इस गांव में 16 बच्चे मोहल्ला क्लास से शिक्षा ग्रहण कर रहे  है।CGWALL News के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

घने जंगलो से होकर पगडंडियों के सहारे यहाँ पहुंचा जा सकता है। कोविड -19 के संक्रमक दौर में घोघर संकुल के टीचर इग्नेश टोप्पो और रश्मी एक्का 35 घरों की इस बस्ती में शिक्षा का दीप जला रहे  हैं।  टीचर ने एक खुली जगह को साफ करवाया है, जहाँ वे नियमित क्लास लगाते हैं। बच्चों को आकर्षित करने टीचर गिटार और हरमुनियम का इस्तेमाल करते हैं। यही वजह है की वहां के बच्चे इन्हे बाजा वाले गुरूजी कहते हैं. साथ गाना गाकर पढ़ाते हैं।

गुरुवार को हुई बारिश से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पढ़ा। फिर भी 16 पहाड़ी कोरवा विशेष जनजाति के बच्चों ने गुरुवार को उनकी मोहल्ला क्लास  में शिक्षा ग्रहण की. गांव के सरपंच सुखदेव राम, व ग्रामीण टीचर्स की इस पहल की सरहाना कर रहे हैं।  बहरहाल मोहल्ला क्लास के शिक्षा की  रौशनी से रोशन होते इस गांव में टीचर्स पहाड़ी कोरवा बच्चों को एक मुकाम दिलाने निरंतर प्रयासरत हैं।

close