CG-मंत्रालय व डायरेक्ट्रेट में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश प्रतिबंधित,लाॅकडाउन खुलने पर कल से एक तिहाई कर्मचारी आएंगे

Chief Editor
1 Min Read
अतिक्रमित भूमि, व्यवस्थापन, शासकीय भूमि , आबंटन , डायवर्सन प्रक्रिया, सरलीकरण ,संबध, शासन ,जारी,दिशा-निर्देश,रायपुर,निरस्त,मंत्रालय,नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग,मनोनयन ,नगरीय निकायों,नामांकित पार्षदों,

रायपुर।रायपुर जिले मे लॉकडाउन गुरुवार को समाप्त हो रहा है।शुक्रवार से बाजार समेत सरकारी कार्यालय भी खुल जाएंगे।जिससे मंत्रालय और डायरेक्ट्रेट में कल से कामकाज प्रारंभ हो जाएगा।मंत्रालय और विभागाध्यक्ष कार्यालयो में पूर्व की तरह बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश नहीं होगा।GAD ने आदेश जारी कर कहा है कि कल से मंत्रालय और डायरेक्ट्रेट में तृतीय और चतुर्थ वर्ग के एक तिहाई कर्मचारियों को बुलाया जाएगा। इसके लिए विभाग प्रमुखों को रोस्टर बनाने कहा गया है। रोस्टन के आधार पर कर्मचारी मंत्रालय और डायरेक्ट्रेट आएंगे। अनुविभाग अधिकारी और उनसे उपर के सभी अधिकारियों की उपस्थिति शत-प्रतिशत रहेगी।CGWALL News के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

जीएडी ने कोरोना के प्रोटोकाॅल के तहत मेन गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग के साथ ही सेनेटाईजेशन अनिवार्य कर दिया गया है। इसके साथ ही बिल्डिंग के अंदर भी व्यापक साफ-सफाई रखने की हिदायत दी गई है।

close