कोरोना काल में मोहल्ला स्कूल:कितना कारगर.?कितना सुरक्षित..? इस मंच पर आप भी दे सकते हैं अपनी राय

Chief Editor
1 Min Read

बिलासपुर।कोरोना काल में कब खुलेंगे स्कूल इसे लेकर केंद्र और राज्य सरकारें मौन है?दुनिया के अनेक देशों में बच्चों को संक्रमण से बचाए रखने के लिए स्कूलों में अनिश्चितकाल के लिए सत्र बंद है।25 मार्च से जारी लॉकडाउन प्रोटोकॉल में भारत सरकार द्वारा दी स्कूलों को खोलने पर रोक लगा रखी। ऑनलाइन क्लासेस कोरोना काल में लर्निंग स्किल को बनाए रखने के लिए सशक्त माध्यम है।छत्तीसगढ़ सरकार नवाचारी प्रयोग के तहत पारो और मोहल्लों में मोबाइल स्कूल का आयोजन कर रही है, कोरोना काल मे या कवायद कितनी सुरक्षित होगी, कितनी कारगर होगी,आप अपने विचार @cg_wall ट्विटर द्वारा हैशटैग पर 10/8/20 रात्रि 10 बजे तक दर्ज कर सकते है:- CGWALL News के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

इस हैशटैग को लिखकर करे ट्वीट

#कोरोनाकालमें_मोहल्लास्कूल

close