बलरामपुर शिक्षक के कोरोना पॉजिटिव होने पर फेडरेशन में जताई चिंता,कहा-नौनिहालों पर भी मंडरा रहा खतरा

Chief Editor
4 Min Read

रायपुर-छग सहायक शिक्षक फेडरेशन ने बलरामपुर जिले के रामचन्द्रपुर विकास खण्ड के प्राथमिक शाला बुलगाव के सहायक शिक्षक विजय कुमार पाचिया के कोरोना संक्रमित होने पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि प्रदेश में जिस रफ्तार से कोरोना महामारी का फैलाव हो रहा है वह चिन्तनीय है ।ऐसे में गांव या शहर में पढ़ाई के नाम पर किया जाने वाला प्रयोग काफी गम्भीर हो सकता है।प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने बलरामपुर जिले में एक सहायक शिक्षक के कोरोना पजेटिव होने के मामले को काफी गम्भीर बताया है,मिश्रा ने कहा कि वर्तमान में शिक्षा विभाग शिक्षको को गांव की गलियों में घूमने के लिए विवश कर दिया है.दिन विभाग नए नए आदेश जारी कर टीचरों को घर घर जाने को मजबूर कर दिया है जबकि वर्तमान हालात काफी गम्भीर है.जिस गति से कोरोना महामारी का फैलाव हो रहा है.उसे देख कर राज्य सरकार तो एक तरफ लॉक डाउन करने का निर्णय ले रही है.वही दूसरी तरफ शिक्षा विभाग अपने टीचरों को पढ़ाई के नाम पर नित नए प्रयोग करने के उद्देश्य से गली गली मोहल्ला क्लास लेने के लिए मजबूर कर रहा है ऐसे में शिक्षको के साथ साथ नवनिहालो को भी कोरोना का खतरा मंडराने लगा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सहायक शिक्षक फेडरेशन ने कहा कि जब केंद्र का स्पस्ट निर्देश है कि 31 अगस्त तक स्कूली पढ़ाई बन्द रहेगी उसके बाद भी नए प्रयोग कर आखिर विभाग क्या जताना चाहता है समझ से परे है।जब स्कूल बन्द है तो किताबो का वितरण करने के नाम पर घर घर टीचरों को घुमाने का निर्णय लेना कहा तक न्याय संगत है ।आज टीचर विभाग के आदेशों के चलते गांव गांव घर घर घूमकर किताबे वितरण कर रहा है और वह कोरोना की चपेट में आ रहा है ऐसे में कोरोना बच्चो तक पहुच गया तो इसका गम्भीर परिणाम देखने को मिल सकता है।

छ ग सहायक शिक्षक फेडरेशन के बलरामपुर जिला अध्यक्ष देव नारायण गुप्ता सहित फेडरेशन के प्रांतीय पदाधिकारी शिव मिश्रा सुखनंदन यादव अजय गुप्ता शिव सारथी सी डी भट्ट अस्वनी कुर्रे बलराम यादव दिलीप पटेल कौशल अवस्थी रवि लोह सिंह श्रीमती प्रेमलता शर्मा श्रीमती उमा पाण्ड्य बसन्त कौशिक छोटे लाल साहू हुलेश चन्द्राकर विकास मानिकपुरी चन्द्रप्रकाश तिवारी राजकुमार यादव जलज थवाईत रंजीत बनर्जी बी पी मेश्राम राजेश प्रधान नोहर चन्द्रा आदित्य गौरव साहू श्रीमती बनमोती भोई महेश कुमार सेठी तरुण वैष्णव शैलेश कुमार श्रीमती इंदु यादव मनोज कुमार श्रीमती दुर्गा वर्मा श्रीमती खिलेस्वरी शांडिल्य दीप्ती बिसेन श्रीमती गायत्री साहू सहित समस्त पदाधिकारीगणो ने कहा है कि बलरामपुर जिले घटना को सरकार को गम्भीरता से लेना चाहिए और हजारो बच्चो के भविष्य को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग द्वारा लगातार पढ़ाई के नाम पर जो प्रयोग किया जा रहा है उस पर अंकुश लगाना चाहिए अगर सरकार ने इस पर कारगर कदम नही उठाया तो इस प्रकार के प्रयोगों के कारण बहुत गम्भीर परिणाम सामने आ सकता है समय रहते सरकार को इस तरह के कार्यक्रमो पर रोक लगाने की जरूरत है अन्यथा विभाग की हट धर्मिता के चलते कोरोना का संकट बढ़ सकता है।

close