जिन्होने बढ़ाया सहयोग का हाथ..उन्हें पुलिस कप्तान ने किया सम्मानित..पढ़ें किन्हें हासिल हुआ यह गौरव..

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर—- जिला पुलिस प्रशासन ने कोरोना वायरस संक्रमण महामारी के दौरान पुलिस और प्रशासन के साथ मिलकर उत्कृष्ट सेवा की भूमिका निर्वाहन करने वाले कोरोना वारियर्स का सम्मान किया है। पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल ने सभी कोरोना वारियर्स को सम्मान के अलावा बधाई भी दी है ।
 
         लॉकडाउन के दौरान विस्थापित मजदूर, राहगीर, दैनिक मजदूर, भिखारियों ,पैदल यात्री, मुसाफिरों, महिलाओं एवं बच्चे और जरूरतमंदों को ठहरने की व्यवस्था के साथ ही दैनिक जरूरतों को पूरा करने लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान स्वयंसेवी संगठनों ने दैनिक उपयोग में आने वाली वस्तुएं जैसे  खाद्य सामग्री भोजन, पानी, दवाइयां, सेनेटरी नैपकिन वितरण किया। स्वयंसेवी संस्था, व्यापारी संघ, एनजीओ संगठन, मेडिकल संघ और शहर के सम्मानीय नागरिकों ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर महामारी के खिलाफ सकारात्मक कार्य किया।
 
 पुलिस कप्तान ने किया सम्मान
 
                      स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर कोरोना वारियर्स  संक्रमण महामारी के दौरान न्यायधानी बिलासपुर में जरूरतमंद लोगों का सहयोग करने वालों का पुलिस कप्तान ने सम्मानित किया।  पुलिस ने प्रार्थना भवन में आयोजित सादे समारोह में सभी कोरोना वारियर्स का पुलिस कप्तान ने प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया। शहर के 24 व्यक्तियों के अलावा 40 सामाजिक संगठनों के प्रति पुलिस कप्तान ने सहयोग के लिए आभार जाहिर किया। 
 
 सम्मानित होने वाले प्रमुख लोग और संस्था
 
                                                                    कार्यक्रम में पुलिस कप्तान ने हंगर फ्री सोसाइटी, आरएसएस,एसयूसीआई,एबीवीपी,अरपा महाअभियान, बोहरा समाज, मारवाड़ी युवा मंच,विज़डम ट्री सोसाइटी, एक नई पहल, वी एस फाउंडेशन, धिति फाउंडेशन, बेजुबान बिलासपुर, मार्मिक चेतना, दहलीज फाउंडेशन, जयश्री फाउंडेशन, सीटी फाउंडेशन, अभाव फाउंडेशन, कदम अ स्टेप फॉरवर्ड, स्नेक मास्टर टीम औ रसंगठनों के प्रमुख कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया।
 
बच्चों का मनाया गया जन्मदिन
                                   
                   बिलासपुर पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान शहर में उत्पन्न परिस्थितियों को ध्यान में रखते प्रार्थना सभा में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों का जन्मदिन भी मनाया गया।
 
                              कार्यक्रम का संचालन निरीक्षक कलीम खान ने किया।  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, ग्रामीण, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली, उप पुलिस अधीक्षक यातायात और शहर के थाना प्रभारी इस दौरान उपस्थित थे।
TAGGED:
close