नारायणपुर-गरिमामय ढंग से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस,संसदीय सचिव गुरूदयाल सिंह बंजारे ने किया ध्वजारोहण..

Chief Editor

नारायणपुर-जिला मुख्यालय में आज देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस को गरिमामय ढंग से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव गुरूदयाल सिंह बंजारे ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। समारोह जिला मुख्यालय के बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान में आयोजित किया गया। कलेक्टर अभिजीत सिंह और पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। मुख्य अतिथि श्री बंजारे द्वारा मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन किया एवं शांति के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में उड़ाये गये। कार्यक्रम में श्री बंजारे शहीद पुलिस जवानों के परिजनों से मिले उनसे बातचीत की उनका हालचाल पूछा और शॉल एवं श्रीफल से सम्मानित किया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

परेड के चीफ कमाण्डर प्रदीप जोशी और परेड टू आईसी योगेन्द्र वर्मा थे। इस अवसर पर कलेक्टर अभिजीत सिंह, पुलिस अधीक्षक  मोहित गर्ग, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल देव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामबती नेताम, नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता मांझी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवनाथ उसेण्डी, नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रमोद नेलवाल, संगठन पदाधिकारीरजनू नेताम के अलावा एसडीएम दिनेश कुमार नाग, डिप्टी कलेक्टर सर्वश्री गौरीशंकर नाग, वैभव क्षेत्रज्ञ, धनराज मरकाम के अलावा क्षेत्र के जनप्रतिनिधी एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि श्री बंजारे ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल और सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। वहीं शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया। मुख्य अतिथि बंजारे ने जिले में कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य, पुलिस, शिक्षा, लोक निर्माण, राजस्व, नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारियों सहित समाजसेवी संस्था, कोरोना काल में दान देने वाले दानदाताओं को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इसके साथ ही जिले में नक्सल उन्मूलन में अपने साहस का परिचय देने वाले पुलिस के जवानों को भी सम्मानित किया ।

इसके साथ ही गोधन न्याय योजना के तहत् उत्कृष्ट वर्मी कम्पोस्ट निर्माण करने के लिए मां दंतेश्वरी महिला स्व सहायता समूह, मां दुर्गा महिला समूह और क्षेत्रीय समन्वयक दुर्गा ठाकुर को स्व सहायता समूह के जीविका के संबंध में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया गया।  

close